उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के आंकड़े छिपा रही है योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू - lucknow today news

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की जांच के आंकड़ों को छिपा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के आंकड़े कम बताए जा रहे हैं, जबकि विभिन्न जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : May 1, 2020, 7:41 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के जांच आंकड़े छिपा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के आंकड़ों को छिपा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के आंकड़े बहुत कम बता रही है, जबकि विभिन्न जिलों में इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने कहा कि कानपुर में कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी पत्र लिखकर खराब पीपीई किट की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों को मास्क के अलावा अन्य कोई बचाव किट नहीं दी गई, जबकि उनकी ड्यूटी हॉटस्पॉट में लगी हुई है.

कानपुर में 12 पुलिसकर्मी भी कोरोनावायरस संक्रमित हो गए. सरकार कब पुलिसकर्मियों के लिए सुरक्षा किट की व्यवस्था करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ कई लोग सवाल उठा रहे हैं. लेकिन सरकार पुलिस के दम पर कोरोना महामारी में मर रहे लोगों का आंकड़ा छिपा रही है. यह और भी ज्यादा भयावह स्थिति है. इससे प्रदेश की जनता को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details