लखनऊःअपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी में गुरुवार को लोक भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस वार्ता के दौरान कोरोना संक्रमण के बचाव से जुड़े कार्यों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद्यान्न का वितरण बहुत सुचारू रूप से चल रहा है. प्रदेश में 3 करोड़ 56 लाख राशन कार्ड धारक हैं. दूसरे चक्र में 88 फीसद राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जा चुका है. 14 करोड़ 33 लाख यूनिट है. उनमें से 13 करोड़ 10 लाख यूनिट को खाद्यान्न दिला दिया गया है. 7 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न में से 92 प्रतिशत का उठान भी हो गया है.
नये राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा खाद्यान्न
अवस्थी ने बताया कि एक मई से वितरित किए जाने वाले राशन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नए राशन कार्ड धारकों को भी खाद्यान्न दिया जाए. खाद्य रसद विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिया है कि एक मई से अंत्योदय कार्डधारक को 20 किलो प्रति कार्ड गेहूं और 15 किलो प्रति कार्ड चावल दिया जाए. कुल मिलाकर 35 किलो प्रति कार्ड खाद्यान्न दिया जाए. बाकी अन्य श्रेणी में पंजीकृत मनरेगा श्रमिक, ठेला, खोमचा और दिहाड़ी के श्रमिकों को दूसरे चक्र में तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाएगा. पांच किलो प्रति यूनिट खाद्यान्न दिये जाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन की तगड़ी मार, फल व्यापारी उठा रहे भारी नुकसान