उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने 56 हजार उद्यमियों को 2 हजार करोड़ का ऋण बांट कर बनाया रिकार्ड - ओडीओपी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई सेक्टर के 56 हजार से अधिक उद्यमियों को 2,002 करोड़ का ऋण बांटकर रिकार्ड बनाया है. इसके साथ ही यूपी सबसे बड़ा एमएसएमई सेक्टर वाला राज्य बन गया है. केंद्र के आर्थिक पैकेज के एलान के बाद लॉकडाउन में इतनी बड़ी धनराशि का ऋण देने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है.

yogi government gave loan of 2002 crore to msme companies
सबसे बड़ा एमएसएमई सेक्टर वाला राज्य बना यूपी.

By

Published : May 14, 2020, 2:02 PM IST

लखनऊ:केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में एमएसएमई सेक्टर के 56 हजार 754 उद्यमियों को एकमुश्त दो हजार दो करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया. योगी सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने की पहले से ही तैयारी कर रखी थी. केंद्र से आर्थिक पैकेज एलान के तत्काल बाद लॉकडाउन में भी इतनी बड़ी धनराशि का ऋण देने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है.

रोजगार संगम ऑनलाइन मेले की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक क्लिक पर ऑनलाइन 2,002 करोड़ रुपये का ऋण देकर रोजगार संगम ऑनलाइन मेले की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत करने के लिए ऑनलाइन लोन मेले की शुरुआत की है. ताकि उद्यमियों को इधर-उधर भटकना न पड़े. एमएसएमई सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने में युद्ध स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जुटे हुए हैं. एमएसएमई का पोर्टल भी लांच किया गया है.

कामगार और श्रमिक बनेंगे यूपी की ताकत
सीएम योगी ने कहा कि कामगारों व श्रमिकों को यूपी की ताकत बनाएंगे. यह हमारे लिए पलायन का कलंक हटाने का भी बड़ा अवसर है. इसीलिए कामगारों व श्रमिकों के हुनर को सूचीबद्ध किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अब दीपावली में चीन से गौरी गणेश की मूर्तियां न आएं. गोरखपुर के टेराकोटा में चीन से बेहतर मूर्तियां बनाने का हुनर है. क्यों न हम टेराकोटा की मूर्तियों को ही प्रदेश और देशभर में बिक्री कराने में उन कामगारों की मदद करें.

सबसे बड़ा एमएसएमई सेक्टर वाला राज्य बना यूपी
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा एमएसएमई सेक्टर वाला राज्य बन गया है. कोरोना वायरस के दौरान ही यूपी में पीपीई किट की 26 यूनिटें खड़ी हो गई हैं. छोटी-बड़ी मिलाकर एमएसएमई सेक्टर की 90 लाख इकाइयां हैं. हर इकाई में कम से कम एक नया रोजगार सृजित करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोशिश कर रहे हैं. अगर ऐसा संभव हो पाया तो प्रदेश में 90 लाख लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

ओडीओपी पर फोकस
एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पर विशेष फोकस है. सरकार इस मुहिम से जुड़ने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहन दे रही है. देश और दुनिया में मशहूर रहे यूपी के कुछ जिलों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत पहचान दिलाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जुटे हुए हैं. सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने ओडीओपी जैसी महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी. पिछले तीन सालों में ओडीओपी के माध्यम से यूपी के उत्पादों और इस उद्यम को नई पहचान देने में सफलता मिली है. ओडीओपी से यूपी की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी भी दर्ज हुई है.

निवेश बढ़ाने के लिए महाअभियान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में निवेश बढ़ाने के लिए महाअभियान चला रखा है. सीएम की घोषणा है, 'यूपी आइए, उद्योग लगाइए'. उद्योग लगाने के 1,000 दिनों की समयावधि के भीतर आखिरी 100 दिनों में आवेदन कर एनओसी प्राप्त करिए. पर्यावरण नियमों को छोड़कर बाकी नियमों को सरलीकरण किया गया है. उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए हर हाथ को रोजगार देने के महाअभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जुटे हुए हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उद्यम लगाने वाले लोगों को हर सुविधा प्रदान की जाए, उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े.

लोकल से वोकल में निहित है भारत का उज्ज्वल भविष्य- डाॅ. दिनेश शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details