लखनऊ. होली से ठीक एक दिन पहले योगी सरकार ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है. सरकार ने स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खोलने के निर्देश दे दिए है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते गृह विभाग ने निर्देश जारी करते हुए राज्य में कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगी सभी पाबंदियों को हटा लिया है.
अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी किया कि राज्य के सभी स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क खुले रहेंगे. आंगनबाड़ी सेंटर भी अब खुल सकेंगे. वहीं, शादी समारोह व अन्य किसी भी आयोजन में पूर्ण क्षमता के साथ लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि बंद व खुले दोनों स्थानों में मास्क की अनिवार्यता रहेगी व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा.
इससे पहले 19 फरवरी को गृह विभाग ने राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगने वाले नाइट कर्फ्यू को कोरोना के मामलों में कमी आते देख हटा लिया गया था. 9 जनवरी 2022 को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगाया था. हालांकि 13 फरवरी 2022 को मामले कम होने पर नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया. इसे रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया गया था. वहीं, इससे पहले सरकार होटल, जिम व रेस्टोरेंट को भी खोलने का निर्देश दे चुकी थी.