उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने 8 जिलों में बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू का समय - यूपी में कोरोना

यूपी के 8 जिलों में योगी सरकार ने रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है. शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 26, 2020, 12:18 AM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए योगी सरकार ने यूपी के 8 जिलों में रात्रि कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है. शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी किसी को भी सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं होगी. मेरठ, गाजियाबाद नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर में इसी पैटर्न पर कर्फ्यू जारी रहेगा.

बता दें उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में यूपी कोरोना के 654 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब तक 20,211 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 6,463 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक 611 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 654 नए मामले, संख्या पहुंची 20,211

ABOUT THE AUTHOR

...view details