लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन के जरिए प्रदेश को चमकाएगी. मठों और मंदिरों का नए सिरे से विकास होगा. अयोध्या, काशी और मथुरा के अतिरिक्त सैकड़ों स्थल विकसित किए जाएंगे. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के महत्व को समझते हुए सरकार ने इनको चमकाने का निर्णय किया है, ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. वैसे कागजों में यह धार्मिक स्थल उत्तर प्रदेश के पर्यटन नक्शे पर स्थापित हैं, लेकिन अब तक इनके विकास को लेकर कोई खास काम नहीं किया गया था. अब सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों कहा था कि धार्मिक पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजनाओं पर काम होना चाहिए. सीएम योगी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में एक पर्यटन केंद्र को विकसित किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से धार्मिक पर्यटन केंद्र शामिल होंगे.
मुजफ्फरनगर जिले में प्रसिद्ध शुक्रताल स्थित है, जो कि गंग नहर के किनारे हैं. यहां एक विशाल वट वृक्ष है. मान्यता है कि शुकदेव महाराज ने यहां पर ही राजा परीक्षित को भागवत ज्ञान दिया था. स्थानीय स्तर पर तो यह स्थल पौराणिक मान्यता के आधार पर प्रसिद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर अभी इसकी पहचान नहीं है.