लखनऊ: उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे (Uttarkashi Tunnel Accident) में फंसे यूपी के श्रमिकों की सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. खुशी की बात ये है कि हादसे में फंसे यूपी के सभी 8 श्रमिक सुरक्षित हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता देवराज की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सीएम योगी के प्रयासों से उत्तराखंड सरकार यूपी के सभी लोगों के रेस्क्यू में लगी है और हर जानकारी साझा की जा रही है.
वहीं सभी 8 लोगों के परिजनों को रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर यहां हर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. उत्तर प्रदेश के कुल 8 श्रमिकों के हादसे में फंसे होने की जानकारी मिली है. इनमें 6 लोग श्रावस्ती से, एक लखीमपुर खीरी से और एक मिर्जापुर के रहने वाले हैं. उत्तराखंड सरकार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 8 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. इनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है.