उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 18 मंडलों में तैनात किए गए IAS और PCS अफसर

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 18 मंडलों में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती कर दी है.

By

Published : Jun 27, 2020, 3:41 PM IST

मंडलों के जिलों में आईएएस अफसरों की तैनाती
मंडलों के जिलों में आईएएस अफसरों की तैनाती

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश के 18 मंडलों में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. यह अधिकारी मंडलायुक्त के अधीन रहकर जिलों में कार्य करेंगे.

मंडलों में नियुक्त हुए अफसर
लखनऊ मंडल में आईएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, उमेश प्रताप सिंह, रणविजय यादव व राजेंद्र सिंह द्वितीय के अलावा पीसीएस अफसर प्रेम प्रकाश सिंह और कुमार विनीत को तैनात किया गया है.

  • आगरा मंडल में IAS अफसर कृष्ण कुमार, साहब सिंह, ईश्वर चंद्र और PCS अफसर राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को तैनात किया गया है.
  • प्रयागराज में IAS अफसर योगेश कुमार, प्रकाश बिंदु, नरेंद्र प्रसाद पांडे और PCS अधिकारी विद्या शंकर सिंह द्वितीय को तैनाती मिली है.
  • कानपुर मंडल में IAS सैमुअल पाल एन, अनुराग पटेल, बालकृष्ण त्रिपाठी, राजाराम और PCS अधिकारी समीर, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री लगाए गए हैं.
  • अयोध्या मंडल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए IAS अधिकारी विवेक, डॉ. चंद्र भूषण, उदयभानु त्रिपाठी, राजकमल यादव और PCS अधिकारी अनिल कुमार सिंह को तैनात किया गया है.
  • गोरखपुर मंडल में IAS अफसर संजय कुमार खत्री, प्रेम रंजन सिंह, ओम प्रकाश राय और PCS अफसर गौरव वर्मा को तैनात किया गया है.
  • झांसी मंडल में IAS अफसर राम यज्ञ मिश्र, प्रमोद कुमार उपाध्याय और PCS अफसर धर्मेंद्र सिंह को भेजा गया है.
  • वहीं मेरठ मंडल में IAS अफसर पवन कुमार, अनिल कुमार, शिव सहाय अवस्थी के अलावा PCS अफसर अनिल कुमार यादव, जय शंकर दुबे और मनोज कुमार राय को तैनात किया गया है.
  • बरेली मंडल में IAS अफसर राम नारायण सिंह यादव व संतोष कुमार के अलावा PCS अधिकारी ओम प्रकाश और कृपा शंकर पांडे को तैनात किया गया है.
  • मुरादाबाद मंडल में IAS अफसर शेषनाथ, अमरनाथ उपाध्याय, सूर्यमणि लालचंद्र के अलावा PCS अफसर हरिकेश चौरसिया, गिरिजेश कुमार त्यागी को तैनात किया गया है.
  • वाराणसी मंडल में IAS अधिकारी वेद पति मिश्रा, दिव्य प्रकाश गिरी, राहुल सिंह और PCS अरविंद कुमार पांडे को तैनात किया गया है.
  • आजमगढ़ मंडल में IAS आनंद कुमार सिंह द्वितीय, अब्दुल समद और राधेश्याम को तैनाती दी गई है.
  • सहारनपुर मंडल में IAS अफसर मनोज कुमार के अलावा दो PCS अफसरों अजय कुमार अवस्थी और राजेंद्र प्रसाद सिंह को तैनात किया गया है.
  • मिर्जापुर मंडल में शासन ने IAS अफसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील कुमार मौर्या, PCS अफसर मुकेश चंद्र को तैनात किया है.
  • बस्ती मंडल में IAS अफसर डॉ. अशोक चंद्र, देवी शरण उपाध्याय और PCS अफसर मृत्युंजय राम को भेजा गया है.
  • चित्रकूट धाम मंडल में IAS अफसर आलोक सिंह, चंद्रशेखर शत्रुघन सिंह और एक PCS अफसर अनिल कुमार को लगाया गया है.
  • देवीपाटन मंडल में IAS अफसर श्रीकांत मिश्रा, रघुवीर के अलावा दो PCS अफसरों रजनीश चंद्रा और घनश्याम सिंह को तैनात किया गया है.
  • अलीगढ़ मंडल में IAS अफसर दीपचंद्र, राजेश कुमार द्वितीय, अखिलेश कुमार मिश्रा के अलावा PCS अफसर अमरीश कुमार श्रीवास्तव को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details