लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को उत्तर प्रदेश में आमंत्रित करने के लिए लंदन पहुंचे योगी सरकार के प्रतिनिधि मंडल (Yogi government delegation) का उत्तर प्रदेश के प्रवासियों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे उप्र सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना व अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान संख्या बीए256 से 8 दिसंबर को लंदन समयानुसार दोपहर 3:45 पर (भारतीय समयानुसार रात 9:15 बजे) अन्य अधिकारियों के साथ हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचे. वहां ग्लोबल टैक्स पेयर्स ट्रस्ट के यूके संयोजक सीए अजय अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के अनेक प्रवासी भारतीयों के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया. लंदन में विगत दो दशकों से उत्तर प्रदेश के प्रवासी भारतीय अजय अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की शीर्ष संस्था के द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के यूके चैप्टर के नेशनल प्रेसिडेंट भी हैं.
योगी सरकार के प्रतिनिधिमंडल का लंदन में यूपी के प्रवासियों ने किया स्वागत - चेयरमैन मनीष खेमका
अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को उत्तर प्रदेश में आमंत्रित करने के लिए लंदन पहुंचे योगी सरकार के प्रतिनिधि मंडल (Yogi government delegation) का उत्तर प्रदेश के प्रवासियों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे उप्र सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना व अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान संख्या बीए256 से 8 दिसंबर को लंदन समयानुसार दोपहर 3:45 पर (भारतीय समयानुसार रात 9:15 बजे) अन्य अधिकारियों के साथ हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचे.
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल 10 से 12 फ़रवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Global Investors Summit 2023) की तैयारियों को लेकर योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रमुख अधिकारियों की आठ टीमें 18 देशों की यात्रा पर रवाना हो रही हैं. इस क्रम में यह पहली टीम आठ दिसंबर को लंदन पहुंची हैं. वित्त मंत्री खन्ना के साथ ही उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास का प्रशासनिक नेतृत्व कर रहे अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की मौजूदगी से भी लंदन के निवेशक ख़ासे उत्साहित हैं. उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी बनाने के योगी सरकार के प्रयासों में हमेशा से सहयोगी रहे ग्लोबल टैक्सपेयर्स ट्रस्ट के चेयरमैन मनीष खेमका ने कहा कि लंदन अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का एक बड़ा केंद्र है. साथ ही यहां भारत के लक्ष्मी निवास मित्तल, हिंदुजा बंधु, लॉर्ड स्वराज पॉल व लॉर्ड रॉमी रेंजर जैसे अनेक प्रतिष्ठित प्रवासी उद्योगपतियों की बड़ी संख्या है. वित्त मंत्री खन्ना व अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार को यहां भेज योगी सरकार ने सूझ-बूझ का काम किया है. इस सशक्त टीम के माध्यम से योगी सरकार मौक़े पर ही निवेशकों की जिज्ञासाओं का समाधान व जायज़ मांगों पर निर्णय लेकर उत्तर प्रदेश में ख़ासा निवेश आकर्षित कर सकती है. ग़ौरतलब है कि खेमका पूर्व में तत्कालीन औद्योगिक विकास मंत्री महाना के लंदन दौरे में भी निवेश जुटाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. तब भी प्रवासी भारतीयों के साथ डिनर डिप्लोमैसी समेत निवेश से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित करने में खेमका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा निवेश से संबंधित अनेक बैठकें व आयोजन प्रस्तावित हैं, जिनमें यह प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा.
लंदन में योगी सरकार के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने वाले लोगों में प्रमुख रूप से उप्र के राजेश विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, मधुरेश मिश्रा, सुमित जालान, मामित अग्रवाल, मनीष गुप्ता, रश्मि मिश्रा, विपुल भूटानी व फ्लाई पॉप एयरलाइंस के महेंद्र सिंह जडेजा समेत अनेक प्रवासी भारतीय शामिल थे.
यह भी पढ़ें : GIS के लिए मैक्सिको में पहला रोड शो आज, डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री निवेशकों को करेंगे आमंत्रित