उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में STF यूनिट की तैनाती तो गोरखनाथ में होगी अभेद सुरक्षा, जानें योगी सरकार का सिक्योरिटी प्लान - अयोध्या लेटेस्ट न्यूज

यूपी सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा को देखते हुए वहां एसटीएफ की एक यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है. इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए भी अभेद किला तैयार किया जाएगा.

etv bharat
अयोध्या में STF यूनिट की तैनाती

By

Published : Mar 20, 2022, 12:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा को देखते हुए वहां एसटीएफ की एक यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है. इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अयोध्या में एसटीएफ की इस यूनिट में 1 इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर व 7 अन्य कर्मचारी नियुक्त होंगे. इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा के लिए अभेद किला तैयार किया जाएगा. इसके लिए 61 नए पद सृजित किए जाएंगे. गृह सचिव तरुण गाबा के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से शासन को अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट बनाने के लिए एक प्रस्ताव मिला था. जिसे राज्यपाल के पास भेजा गया था. प्रस्ताव पर राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

मालूम हो कि राज्य सरकार ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए 61 नए पद सृजित किए हैं. इनमें 1 रेडियो निरीक्षक, 2 रेडियो उपनिरीक्षक, 27 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 2 उपनिरीक्षक गोपनीय, 2 उपनिरीक्षक लेखा, 8 हेड आपरेटर, सहायक उपनिरीक्षक लेखा के 2, सहायक परिचालक रेडियो के 6 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 11 पद शामिल हैं.

वहीं ATS को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. यूपी में देवबंद समेत नेपाल की सीमाओं पर ATS के कमांड सेंटर बनाए जा रहे हैं. अब शासन ने ATS के 68 नए पद सृजित करने का फैसला लिया है. इसमें 15 इंस्पेक्टर, 1 एमटी निरीक्षक, 7 उपनिरीक्षक, 5 गोपनीय उपनिरीक्षक, 15 कंप्यूटर आपरेट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 25 नए शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी विधान परिषद में इस बार खत्म हो जाएगी कांग्रेस की लीडरशिप, जानें बड़ी वजह...

बता दें कि उत्तर प्रदेश में साइबर क्रिमनल्स ने अपनी जड़ें फैला ली है. इससे निपटने के लिए यूपी सरकार ने हर जिले में साइबर थाना बनाने का ऐलान किया था. अब तक 16 साइबर क्राइम थाने खोले भी जा चुके हैं. अब शासन की तरफ से इन्ही 16 साइबर थानों के लिए 158 नए पद सृजित किए जा रहे हैं. जिसमें 65 इंस्पेक्टर, 51 सब इंस्पेक्टर, 1 लिपिक उपनिरीक्षक, 2 लेखा उपनिरीक्षक, 5 सहायक उपनिरीक्षक, 2 सहायक उपनिरीक्षक लेखा व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 32 पद शामिल हैं.

वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 147 नए पद सृजित होंगे. रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत चयनित आठ एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 147 नए पदों का सृजन किया गया है. इनमें 8 इंस्पेक्टर, 119 सब इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मी व ट्रेडमैन के 10-10 पद शामिल हैं. अभिसूचना विभाग के पुनर्गठन व सुदृढ़ीकरण और उसके तंत्र को मजबूत बनाने के लिए 170 नए पद सृजित किए गए हैं. वहीं 75 जिलों में फिंगर प्रिंट यूनिट के लिए 300 पद सृजित किए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details