लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा को देखते हुए वहां एसटीएफ की एक यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है. इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अयोध्या में एसटीएफ की इस यूनिट में 1 इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर व 7 अन्य कर्मचारी नियुक्त होंगे. इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा के लिए अभेद किला तैयार किया जाएगा. इसके लिए 61 नए पद सृजित किए जाएंगे. गृह सचिव तरुण गाबा के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से शासन को अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट बनाने के लिए एक प्रस्ताव मिला था. जिसे राज्यपाल के पास भेजा गया था. प्रस्ताव पर राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
मालूम हो कि राज्य सरकार ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए 61 नए पद सृजित किए हैं. इनमें 1 रेडियो निरीक्षक, 2 रेडियो उपनिरीक्षक, 27 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 2 उपनिरीक्षक गोपनीय, 2 उपनिरीक्षक लेखा, 8 हेड आपरेटर, सहायक उपनिरीक्षक लेखा के 2, सहायक परिचालक रेडियो के 6 और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 11 पद शामिल हैं.
वहीं ATS को मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. यूपी में देवबंद समेत नेपाल की सीमाओं पर ATS के कमांड सेंटर बनाए जा रहे हैं. अब शासन ने ATS के 68 नए पद सृजित करने का फैसला लिया है. इसमें 15 इंस्पेक्टर, 1 एमटी निरीक्षक, 7 उपनिरीक्षक, 5 गोपनीय उपनिरीक्षक, 15 कंप्यूटर आपरेट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 25 नए शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-यूपी विधान परिषद में इस बार खत्म हो जाएगी कांग्रेस की लीडरशिप, जानें बड़ी वजह...