लखनऊ:मोदी सरकार द्वारा सांसदों के वेतन में एक साल तक 30% की कटौती करने के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में भी विधायकों के वेतन में कटौती के संकेत मिलने लगे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय ले सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर भारतवासी सहभागी बने. यह आज का युगधर्म है.
सांसदों पर निर्णय के बाद विधायकों के वेतन में कटौती कर सकती है योगी सरकार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट के बीच सांसदों के वेतन भत्ते में कटौती का स्वागत किया है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि, सीएम योगी यूपी के विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों के वेतन भत्ते में कटौती को लेकर जल्द् ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री निर्णय लेने में तनिक भी देरी नहीं कर रहे हैं. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी विधायकों के वेतन में कटौती करने का निर्णय योगी सरकार ले सकती है.
Last Updated : Apr 6, 2020, 10:53 PM IST