लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. आमतौर पर प्रत्येक मंगलवार की सुबह कैबिनेट बैठक होती है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की लखनऊ में रैली की वजह से यह बैठक शाम को बुलाई गई है. इसमें फॉरेंसिक साइंस और पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, वित्तीय वर्ष 2020-21 की नई आबकारी नीति और मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रक्रिया निर्धारण सहित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.
इन प्रस्तावों को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के चारों ओर 10 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड का निर्माण के लिए प्रस्ताव आएगा. नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान गोमतीनगर लखनऊ के संचालन हेतु सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकरण के लिए तैयार नियम व नियमावली तथा स्मृति पत्र संबंधी प्रस्ताव भी शामिल हैं.
इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2020 की नई आबकारी नीति को मंजूरी मिल सकती है.
लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित नलकूप योजना को उद्यान व कृषि विभाग से संचालित माइक्रो सिंचाई परियोजना से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव भी लाया जाएगा. वहीं पावर कॉरपोरेशन व सहयोगी विद्युत वितरण निगम के लिए उदय योजना में चालू वित्तीय वर्ष में लिए गए ऋण की शासकीय प्रत्याभूत ही धनराशि की अतिरिक्त सीमा स्वीकृति करने का प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.