उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों को वापस लाने कोटा पहुंची बसें, बच्चों के चेहरे पर नजर आयी खुशी

UP से आई बसों में कोटा से कोचिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के बच्चों को वापस भेजने की पूरी तैयारी हो गई है. बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें जिलों के अनुसार विभाजित किया जा रहा है. बच्चों का कहना है कि वह पहले भी जाना चाह रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिल रही थी.

students going to kota from up
छात्रों को 300 बसों में जिलों के अनुसार बैठाया जाएगा

By

Published : Apr 18, 2020, 7:16 AM IST

नोएडा/कोटा: उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा और झांसी से 300 बसें कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को लेने के लिए भेज दी हैं. यह बसें कोटा शहर के अलग-अलग कोचिंग एरिया में भेजी गई हैं, जहां पर बच्चों की स्क्रीनिंग कर उन्हें जिलों के अनुसार विभाजित किया जा रहा है.

बच्चों की जाने की खुशी उनके चेहरे पर नजर आ रही है. बच्चों का कहना है कि वे लॉकडाउन में कोटा में फंस गए थे. वह पहले भी जाना चाह रहे थे, लेकिन अनुमति नहीं मिल रही थी. इससे उनके परिजन काफी चिंतित हैं. साथ ही कोटा में खाने की समस्या भी उन्हें आ रही थी. कई हॉस्टल्स में चार-पांच बच्चे ही रह गए थे, ऐसे में डर भी सताने लगा था. छात्रों का कहना है कि उनकी पढ़ाई यहां नहीं हो पा रही थी.

कोचिंग सेंटरों पर एसपी-कलेक्टर मौजूद
उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सरकार वापस उन्हें उनके गृह जिले भेज रहे हैं. वहीं, कोचिंग संस्थानों में जहां से छात्राओं को भेजने की व्यवस्था की जा रही है, वहां जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा और शहर एसपी गौरव यादव मौजूद हैं. ये अधिकारी झांसी से आए एसडीएम संजीव कुमार और पुलिस उप अधीक्षक हरिराम यादव के साथ प्लानिंग कर रहे हैं. इसके साथ कोचिंग संस्थान और हॉस्टल एसोसिएशन के लोग भी मौजूद हैं.

छात्रों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा
स्टूडेंट्स को 300 बसों में जिलों के अनुसार बैठाया जाएगा. साथ ही इनके लिए अलग-अलग रूट भी तय कर दिए गए हैं. इसमें एक बस करीब 500 से 1200 किलोमीटर तक का सफर करेगी और इन बच्चों को अपने गंतव्य पर पहुंचाएगी. जिन स्टूडेंट के साथ उनकी मां या अन्य पेरेंट्स भी रहते हैं, ऐसे में उन्हें भी बसों में सफर करने की अनुमति दी गई है.

बसों को करवाया सैनिटाइज
यूपी से आई हुई सभी 300 बसों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. पहले हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से उनकी धुलाई करवाई जा रही है. इसके अलावा बसों के अंदर भी छोटी मशीनों से सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है.

पढ़ें-COVID- 19: राजस्थान में फंसे छात्रों को लाने के लिए कोटा पहुंची यूपी की बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details