उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में लाखों राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा दिवाली गिफ्ट, जानिये वेतन पर क्या पड़ेगा असर - Yogi government big Diwali gift

यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यकर्मियों को दीपावली गिफ्ट (Yogi government big Diwali gift to state employees) देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 'राज्यकर्मियों और पेंशनरों को मूल वेतन के 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 6:02 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा. इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया X के माध्यम पर पोस्ट करके यह घोषणा की, जिसके बाद से आदेश अलग-अलग विभागों में अलग-अलग स्तर पर किया जाने लगा है. दीपावली के पूर्व सभी राज्य कर्मचारी और अन्य शिक्षणेत्तर व शिक्षण कार्य से जुड़े कर्मचारियों को ₹7000 दीपावली बोनस का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाएगा. इसके अलावा 46% महंगाई भत्ते का भी भुगतान अगले माह के वेतन में किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को पहले से ही लागू कर चुकी है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए बोनस और महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान आज सुबह किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को यह तोहफा दिया गया है. प्रदेश में करीब 22 लाख कर्मचारी पेंशनरों में शिक्षकों को इस योजना का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी दीपावली और भी बेहतरीन हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी के लाखों कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा, मिलेगा बोनस और चार फीसदी DA भी बढ़ा

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मियों का इंतजार खत्म, दिवाली से पहले आयेगी इतनी सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details