उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP PET पर योगी सरकार ने लगाई मुहर

सरकारी दफ्तरों में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होनी वाली भर्ती में शामिल होने के लिए अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) देनी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभिक परीक्षा को मंजूरी दे दी है.

UP PET
UP PET

By

Published : Feb 21, 2021, 1:48 AM IST

लखनऊ: सरकारी दफ्तरों में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होनी वाली भर्ती में शामिल होने के लिए अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) देनी होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभिक परीक्षा को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद शनिवार को आयोग की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई. आयोग ने इस परीक्षा का पैटर्न भी जारी कर दिया है.

यह हैं परीक्षा के खास बिंदु

  • प्रश्नों की संख्या 100 होगी
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है
  • कुल 100 अंक का पेपर होगा
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी
  • निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है
  • हर गलत जवाब पर 1/4 अंक काटे जाएंगे

इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तर्क एवं तर्कशक्ति इन सभी विषयों से 5-5 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण से 10-10 अंकों के सवाल होंगे.

पढ़ें:एकेटीयू में 20 मार्च से होंगी विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details