लखनऊःउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की योगी सरकार ने खाली पड़े बोर्ड और कई कमिटियों का गठन कर दिया है. बीजेपी में सक्रिय सदस्य रहे और फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी में मेम्बर के पद पर रहे तूरज जैदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. तूरज जैदी को फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. ETV BHARAT से खास बातचीत में तूरज जैदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एलान सबका साथ सबका विकास को पूरा करना उनका लक्ष्य रहेगा.
फकरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के चेयरमैन बनाये जाने पर भाजपा नेता तूरज जैदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए पीएम मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास को यूपी में पूरा करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि पद ग्रहण करने के बाद उनकी कोशिश रहेगी कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं को बढ़ावा मिले. बेहतर ढंग से कमेटी का काम मुसलमानों के बीच पहुंच सकें. तूरज ज़ैदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जानती है और समाज में सभी वर्गों को साथ लेने के वादे को परिपूर्ण कर रही है. जैदी ने कहा कि विरोधी दलों का आरोप रहता है कि हम लोगों ने अल्पसंख्यक वर्ग को अछूत बनाया है. लेकिन वह अपने कार्यकाल में सभी को गले लगाकर सबका साथ सबका विकास के नारे को परिपूर्ण करेंगे.