लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण के लॉ पैनल में अब उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता विनोद शाही को शामिल किया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने लॉ पैनल में एडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद कुमार शाही को शामिल किए जाने की पुष्टि की है. अब बिल्डर और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के बाद क्रिमिनल केस को लेकर एडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद शाही हाईकोर्ट में इन मामलों का पक्ष रखेंगे. इससे एलडीए की इन बिल्डर और भू-माफिया पर कार्रवाई लगातारम जारी रहे.
एलडीए के लॉ पैनल में अपर महाधिवक्ता शाही की एंट्री, कार्रवाई में आएगी तेजी - एलडीए लॉ पैनल लखनऊ खबरें
योगी सरकार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के लॉ पैनल में उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता विनोद शाही को शामिल किया है. बिल्डर और भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई के बाद क्रिमिनल केस को लेकर एडिशनल एडवोकेट जनरल विनोद शाही हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे.
क्रिमिनल केस में बेहतर ढंग से होगी पैरवी
इससे प्राधिकरण की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई तेज रहेगी. अभी तक प्राधिकरण के लॉ पैनल में हाईकोर्ट वाले वकील ही शामिल रहते थे. सरकार के स्तर पर इस प्रकार के मामलों की पैरवी करने के लिए एडीशनल एडवोकेट जनरल को पहली बार शामिल किया गया है. इससे बेहतर ढंग से क्रिमिनल केस में पैरवी की जा सकेगी.
आर्किटेक्ट भी होंगे नियुक्त
इसके अलावा एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को आर्किटेक्ट नियुक्त करने को कहा है. इसमें प्रोफेशनल आर्किटेक्ट को प्राधिकरण के पैनल में शामिल करने की बात हुई है. इससे बेहतर ढंग से काम हो सके. एलडीए ने जल्द ही प्रोफेशनल आर्किटेक्ट को शामिल करने को लेकर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं.