लखनऊ:हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ गैंगरेप के बाद इलाज के दौरान मौत मामले में विपक्ष ने यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इस घटना के बाद सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सफाई देने के लिए सामने आए. मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि घटना के आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
हाथरस गैंगरेप केस: पीड़ित परिवार को 10 लाख के मुआवजे का एलान - hathras gangrape case victim family
हाथरस गैंगरेप मामले में योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो राजनीतिक पहलू है उस पर में कोई चर्चा नहीं करूंगा, लेकिन जो घटना है वह दुखद है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बहुत दुखी हैं. पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. मंत्री ने कहा कि परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, लेकिन जब यह घटना हुई तो पीड़िता के भाई पुलिस स्टेशन गए और मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई.
उन्होंने कहा कि चार लोग जो आरोपी थे, उनको पकड़ा भी गया है और कानून के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है. सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. परिवार वाले चाहते हैं कि डेड बॉडी को जल्द से जल्द दिलवा दिया जाए. इस प्रयास में दिल्ली में बातचीत की जा रही है. सरकार जो कुछ भी बेहतर कर सकती है, वह कर रही है. एक बात जरूर है कि यह घटना दुखद है. जिन लोगों ने यह कार्य किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.