लखनऊः यूपी में कोरोना वायरस के प्रकोप और भयावह स्थिति के बीच राज्य सरकार ने दो अरब 25 करोड़ की बड़ी धनराशि प्रदेश के सभी 75 जिलों को आवंटित की है. कोरोना से जंग के लिए जिला स्तर पर मेडिकल इक्विपमेंट्स और जरूरी संसाधन मरीजों को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सरकार ने ये धनराशि आवंटित की है.
अपर मुख्य सचिव राजस्व ने जारी किया आदेश
अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने राज्य आपदा मोचक निधि से ये बड़ी धनराशि स्वीकृत की है. सभी 75 जिलों को ये धनराशि आवंटित करते हुए कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज और अन्य जरूरी संसाधन मुहैया कराने को लेकर इस धनराशि का इस्तेमाल किया जायेगा. जारी शासनादेश में कहा गया है कि दवाएं, पीपीई किट, एन 95 मास्क, होम मेडिकल किट, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी इस धनराशि से की जायेगी.