उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में गंदगी करने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई - लखनऊ खबर

गंगा को प्रदूषित करने वालों से योगी सरकार सख्‍ती से निपटने जा रही है. नमामि गंगे विभाग ने एसटीपी संचालन में लापरवाह कंपनी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. नमामि गंगे विभाग ने वाराणसी में रमना एसटीपी की संचालक कंपनी पर तीन करोड़ रुपये का बड़ा जुर्माना ठोंका है.

गंगा को प्रदूषित करने वालों पर योगी सरकार सख्‍त
गंगा को प्रदूषित करने वालों पर योगी सरकार सख्‍त

By

Published : Nov 9, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 11:05 PM IST

लखनऊ: गंगा में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है. गंगा को प्रदूषित करने वालों से योगी सरकार सख्‍ती से निपटने जा रही है. शुरुआत लापरवाह कंपनियों और संस्‍थानों से हो गई है. नमामि गंगे विभाग ने एसटीपी संचालन में लापरवाह कंपनी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. वाराणसी में तीन करोड़ रुपये का जुर्माना ठोंका है. नमामि गंगे विभाग की टीमें प्रदेश के करीब दर्जन भर एसटीपी पर छापेमारी कर मानक और गुणवत्‍ता की जांच कर रही हैं.

कुल नौ टीमें गठित
अविरल और निर्मल गंगा अभियान में तेजी लाते हुए योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. नमामि गंगे विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्‍सों में निजी और सरकारी क्षेत्र के एसटीपी की कार्य क्षमता और गुणवत्‍ता की जांच कर रही है. कुल नौ टीमें गठित कर औचक निरीक्षण और सीवेज निस्‍तारण की जांच की जा रही है.

प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश
प्रमुख सचिव नमामि गंगे के निर्देश पर प्रदेश भर में चल रही जांच में पहली कार्रवाई शनिवार को वाराणसी में हुई है. वाराणसी में रमना एसटीपी को जांच के दौरान तय मानक पर नहीं पाया गया है. सीवेज निस्‍तारण की गुणवत्‍ता के मामले में भी रमना एसटीपी औसत से कम पाई गई है. सी‍वेज निस्‍तारण की प्रक्रिया की पूरी जांच के बाद नमामि गंगे विभाग ने रमना एसटीपी की संचालक कंपनी पर तीन करोड़ रुपये का बड़ा जुर्माना ठोंका है. सीवेज निस्‍तारण में लापरवाही पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

प्रदेश में 104 एसटीपी संचालित
प्रदेश के अन्‍य क्षेत्रों में भी अभियान जारी है. प्रदेश में कुल 104 एसटीपी संचालित हैं. 44 एसटीपी नमामि गंगे विभाग के दायरे में हैं. गौरतलब है कि योगी सरकार गंगा की स्‍वच्‍छता को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. गंगा घाटों की स्‍वच्‍छता से लेकर गंगा में गिरने वाले नालों को रोकने के साथ ही बड़े स्‍तर पर नए एसटीपी भी बनाए जा रहे हैं.

गंगा प्रदूषण होगा शून्य
प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्‍तव ने बताया कि अविरल गंगा, निर्मल गंगा राज्‍य सरकार का संकल्‍प है. हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. गंगा में गंदगी और प्रदूषण की मात्रा शून्‍य होने तक हर स्‍तर पर जांच, जागरूकता और कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details