उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र हत्याकांड पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रखा सरकार का पक्ष

सोनभद्र हत्याकांड को लेकर सीएम योगी ने सदन में अपना पक्ष रखा. वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉफ्रेंस करके पूरे मामले की विधिवत जानकारी दी.

सोनभद्र हत्याकांड को लेकर सरकार ने रखा अपना पक्ष.

By

Published : Jul 19, 2019, 10:38 PM IST

लखनऊ:सोनभद्र की घटना पर शुक्रवार को विधानमंडल दल के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के चलते विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. सीएम योगी ने सदन में सोनभद्र घटना को लेकर विस्तार से अपना पक्ष रखा. विधान परिषद में सदन के नेता व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरकार का पक्ष रखा.

सोनभद्र हत्याकांड को लेकर सरकार ने रखा अपना पक्ष.


सोनभद्र हत्याकांड पर ये बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

  • सोनभद्र मामले पर आईजी जोन वाराणसी को जांच के निर्देश दिए हैं.
  • जमीन को लेकर 1955 से दोनों पक्षों में टकराव चल रहा था.
  • 1985 के बाद कुछ लोगों के नाम इस जमीन पर चढ़ाए गए.
  • 1989 में दाखिल खारिज हुआ.
  • इस दौरान कांग्रेस की सरकार थी.
  • गरीब दलित इस जमीन पर खेती करते थे और यह साफ करता है कि कांग्रेस की मंशा सही नहीं थी.
  • प्रियंका जी एसपीजी प्रोटेक्टेड है और वहां धारा 144 लगी है तो कांग्रेस को वहां नहीं जाना चाहिए था.
  • यह सब कांग्रेस की सरकार में ही हुआ और आज उन्हीं के द्वारा घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे हैं.
  • सभी मामलों की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव राजस्व की अध्यक्षता में टीम का गठन हुआ है और वह 10 दिन में रिपोर्ट देंगे.
  • कब्जे के मामले में सपा और बसपा का बड़ा रिकॉर्ड है.
  • जब इन पर कार्रवाई होती है तो ये कहते हैं कि बदले की कार्रवाई है.
  • अस्पताल जाने की अनुमति प्रियंका गांधी को थी वो वहां नहीं गईं.
  • प्रियंका गांधी उतेजना फैलाने वहां जा रहीं थीं, वो सिर्फ राजनीतिक फायदे को देख रही हैं.
  • कांगेस सिर्फ बेबुनियाद विरोध कर रही है, किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.
  • प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम समेत कई अधिकारियों को निलंबित किया है.
  • 29 लोग अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं.

जो दोषी पाए गए हैं, उनको निलंबित करने का काम सरकार ने तत्काल किया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
-दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details