उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के मंत्रिमंडल में खाली हैं आठ मंत्रियों के लिए स्थान, कहीं लोकसभा चुनाव का तो नहीं प्लान - यूपी के मंत्रिमंडल की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा गरम है, लेकिन योगी आदित्यनाथ इसको लेकर कोई खास रुख नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में चर्चा यह भी है कि कहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा का कोई प्लान तो नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 9:32 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही बातें अफवाह हैं या सच. यह एक बड़ा सवाल है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार को अभी साल की पूरा हुआ है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार हाल फिलहाल नहीं होगा. मंडल विस्तार लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले संभव है. यह बात जरूर है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में मंत्रिमंडल का विस्तार भी संभव है. अपने उत्तर प्रदेश के कुछ सांसदों को स्थान मिल सकता है. ऐसे कौन सा विस्तार पहले होगा, इसको लेकर सियासी गलियारों जमकर कयासबाजी की जा रही है.

योगी के मंत्रिमंडल में खाली हैं आठ मंत्रियों के लिए स्थान.


योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार मार्च 2022 में बनी थी. सरकार में करीब 52 मंत्री हैं . जबकि 60 को मंत्री बनाया जाना है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में आठ स्थान अभी भी रिक्त हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य सरकार मंत्रिमंडल में विस्तार करके कुछ चेहरों को बदलेगी और कुछ नए चेहरों को लाएगी. ऐसे में बड़े परिवर्तनों की संभावना है. इन परिवर्तनों के सहारे सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों में भी बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है. ताकि कुछ खास वर्गों को चुनकर उनके समुदाय के बीच बड़ा संदेश दिया जा सके. मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह है परिवर्तन होंगे कब.

योगी आदित्यनाथ का मंत्रिमंडल. फाइल फोटो



भारतीय जनता पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कुछ लोगों को बदला जा सकता है. कुछ मंत्रियों का परफॉर्मेंस खराब बताया जा रहा है. जबकि कुछ अच्छे विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है. ऐसे में अनेक मंत्रियों और अनेक विधायकों के मन की धुकधुकी बढ़ी हुई है. आने वाले समय में उनको किस तरह के फायदे और नुकसान होंगे यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि मंत्रिमंडल में विस्तार सरकार और मुख्यमंत्री स्तर का कार्य है. इसकी जानकारी जब जारी होगी तो आप को भी अवगत कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह बोले, पहलवानों के आंदोलन को खालिस्तानियों का समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details