लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही बातें अफवाह हैं या सच. यह एक बड़ा सवाल है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार को अभी साल की पूरा हुआ है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार हाल फिलहाल नहीं होगा. मंडल विस्तार लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले संभव है. यह बात जरूर है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में मंत्रिमंडल का विस्तार भी संभव है. अपने उत्तर प्रदेश के कुछ सांसदों को स्थान मिल सकता है. ऐसे कौन सा विस्तार पहले होगा, इसको लेकर सियासी गलियारों जमकर कयासबाजी की जा रही है.
योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार मार्च 2022 में बनी थी. सरकार में करीब 52 मंत्री हैं . जबकि 60 को मंत्री बनाया जाना है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में आठ स्थान अभी भी रिक्त हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य सरकार मंत्रिमंडल में विस्तार करके कुछ चेहरों को बदलेगी और कुछ नए चेहरों को लाएगी. ऐसे में बड़े परिवर्तनों की संभावना है. इन परिवर्तनों के सहारे सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों में भी बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है. ताकि कुछ खास वर्गों को चुनकर उनके समुदाय के बीच बड़ा संदेश दिया जा सके. मगर सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह है परिवर्तन होंगे कब.