लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. चुनाव से पहले ही चर्चा थी कि सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, लेकिन उस वक्त नहीं हुआ. चुनाव के बाद सरकार के तीन मंत्री चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता पहले ही दिखा दिया गया है. ऐसे में योगी सरकार में चार सदस्यों की जगह खाली हो गई है.
योगी सरकार में रिक्त है इतने मंत्रियों की जगह
- केंद्र में दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है.
- पहले से संख्या बल के आधार पर अगर देखा जाए तो सरकार में करीब एक दर्जन मंत्रियों की जगह रिक्त थी.
- मंत्रिपरिषद में कुल 58 से 60 सदस्य हो सकते हैं, लेकिन सीएम योगी ने 45 सदस्यों का ही मंत्रिपरिषद गठन किया था.
- केंद्र में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने के बाद 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई हैं.
- यूपी में पुनः बीजेपी सरकार बनाने की कवायद में अब यह गुणा गणित संगठन से लेकर सरकार तक शुरू हो गई है.
- मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाए, इसको लेकर सरकार से लेकर संगठन तक माथापच्ची जारी है.
- जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर काम किए हैं, उन्हें तोहफा मिल सकता है.
- संगठन में हैं तो उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, सरकार में हैं तो प्रमोशन हो सकता है.
इन मंत्रियों का हो सकता है प्रमोशन
- सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार महेंद्र सिंह और स्वतंत्र देव सिंह का प्रमोशन लगभग तय माना जा रहा है.
- तीसरा नाम अनिल राजभर का है, जो राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं. उनका भी प्रमोशन लगभग तय माना जा रहा है.
- बता दें कि ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद योगी सरकार अनिल राजभर को कैबिनेट मंत्री बना सकती है.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश की करीब तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर राजभर समाज का अच्छा खासा प्रभाव है.