उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, मोदी करेंगे शिलान्यास - inspection of light house project

शहीद पथ स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण नगर विकास मंत्री ने किया. मोदी एक जनवरी को गरीब वर्ग के फ्लैट प्रोजेक्ट का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करेंगे, जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर खुद मौजूद रहेंगे.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

By

Published : Dec 23, 2020, 6:28 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शहीद पथ स्थित अवध विहार योजना में प्रस्तावित लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) के निर्माण स्थल का निरीक्षण मौके पर जाकर किया. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास एक जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर स्वयं मौजूद रहेंगे.

सीएम योगी ने की है लगातार समीक्षा

टंडन ने इस अवसर पर कहा कि यह उत्तर प्रदेश और लखनऊ के लिए विशेष गर्व का विषय बने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए हमारा राज्य राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रक्रिया के माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) के निर्माण के लिए एक मॉडल के रूप में चुना गया. उन्होंने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिसके कारण सम्पूर्ण निर्माण कार्य मात्र 15 माह में पूरा हो सकेगा. एलएचपी निर्माण क्षेत्र को बदल कर रख देगा क्योंकि यह निर्माण की एक नई गति का विकास करेगा और प्री फैब्रिकेटेड वस्तुओं के प्रयोग से निर्माण ज्यादा टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल होगा.


14 मंजिला टॉवर में बनेंगे 1040 फ्लैट

नगर विकास मंत्री ने बताया कि लाईट हाउस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन 34-50 वर्ग मीटर कारपेट एरिया में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 14 मंजिला टावर बनेगा और उसमें 1040 फ्लैट कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार भवन निर्माण सम्बन्धित अनुसंधान संस्थाओं, छात्रों, प्रौद्योगिक संस्थाओं, वास्तुविदों तथा अभियंताओं में नई तकनीको के उपयोग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है.


आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की पहल पर हो रहा है काम

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शहरी कमजोर वर्गों को ध्यान में रखते हुए ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इण्डिया प्रारम्भ किया गया है, जिसका उद्देश्य नवीन निर्माण तकनीकों को प्रोत्साहन देना और मुख्यधारा में लाना है. जीएचटीसी इण्डिया तकनीकी के अंतर्गत मध्य प्रदेश में इन्दौर, गुजरात में राजकोट, तमिलनाडु में चेन्नई, झारखण्ड में रांची, त्रिपुरा में अगरतला एवं उत्तर प्रदेश में लखनऊ में कुल 6 स्थानों पर लाईट हाउस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आवास बनाये जाने का अनुमोदन भारत सरकार द्वारा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details