लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन सुबह 11:30 बजे कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली, 2019 प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इस बैठक में करीब दर्जन भर प्रस्ताव आने की उम्मीद है.
लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक आज - lucknow news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में सुबह 11:30 बजे कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
योगी कैबिनेट की बैठक आज
योगी कैबिनेट की बैठक आज
- आज मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी.
- इस बैठक में उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली, 2019 प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
- इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की ग्रेटर नोएडा में स्थापना के लिए राज्य बजट से यूपीडेस्को को स्वीकृत धनराशि पर समस्त ब्याज माफ करने का भी प्रस्ताव आ सकता है.
- उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ द्वारा नाबार्ड से ऋण लिये जाने के लिए शासकीय गारंटी की अवधि बढ़ाने पर लग सकती है मोहर.
- आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए ग्राम विकास विभाग की भूमि राजस्व विभाग के पक्ष में हस्तांतरित किये जाने का फैसला हो सकता है.
- उप्र इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग नीति-2019 से जुड़ा प्रस्ताव आ सकता है.
- उप्र प्रदेश जल विद्युत निगम की रिहंद जल विद्युत परियोजना क्षेत्र में रिहंद जलाशय की वाटर सर्फेस पर 150 मेगावाट क्षमता के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट विकसित किये जाने का भी प्रस्ताव आ सकता है.