लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में गन्ना मूल्य बढ़ाने सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंजूरी मिल सकती है. हाल ही में केंद्र सरकार ने आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ने का उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 285 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये प्रति कुंतल करने का फैसला किया है. जिसके बाद यूपी सरकार भी गन्ने का मूल्य बढाने का फैसला कर सकती है.
यही नहीं विधानसभा चुनाव से पहले गन्ना किसानों की नाराजगी दूर करने को लेकर भी बीजेपी सरकार चितिंत है. ऐसे में किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर योगी सरकार बड़े फैसले करने पर विचार कर रही है. किसान गन्ने का मूल्य 400 करने की मांग कर रहे हैं तो सरकार 350 के आसपास करने पर विचार कर रही है. मुख्य सचिव के साथ किसानों परामर्श समिति की बैठक में भी 400 गन्ना मूल्य किये जाने की मांग की गई है.