लखनऊ:योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार की सुबह 11 बजे होगी. चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते ये बैठक करीब साढे़ तीन महीने बाद होने जा रही है. इस कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन गो-संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली 2019 और गन्ना किसानों समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
लखनऊ: योगी कैबिनेट की बैठक में होंगे कई अहम फैसले - lucknow city after election cabinet meeting
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
योगी कैबिनेट की बैठक आज
कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
- योगी कैबिनेट के तीन मंत्री सांसद चुन लिए गए हैं. इन मंत्रियों के त्यागपत्र को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी.
- बैठक में गन्ना किसानों और चीनी मिलों की स्थिति के मद्देनजर यूपी गन्ना अधिनियम 1953 की धारा 18 में विधाई संशोधन को मंजूरी दी जाएगी.
- गौतमबुद्ध नगर में जेवर के निकट नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा.
- आबकारी से जुड़े प्रस्ताव को भी कैबिनेट में रखा जाएगा.
- किसानों को छुट्टा पशुओं से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए गो-संरक्षण एवं संवर्धन कोर्स नियमावली 2019 को मंजूरी मिलेगी.
- कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन को मंजूरी दी जाएगी.
- योगी सरकार के तीन मंत्री सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी और एसपी बघेल लोकसभा चुनाव जीत गए हैं, वह कैबिनेट में इस्तीफा दे सकते हैं.
- योगी सरकार के चार मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था, लेकिन अंबेडकर नगर सीट से चुनाव लड़े मुकुट बिहारी वर्मा चुनाव हार गए.
- इन तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद योगी कैबिनेट में तीन स्थान खाली होंगे. मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहले ही बर्खास्त किए जा चुके हैं.
- ऐसे में चार लोगों की जगह तत्काल भरे जाने की बात चल रही है. देखना होगा कि रिक्त स्थान पर कौन नेता जगह बनाने में सफलता हासिल करता है.