लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में नगर पंचायतों के गठन और विस्तारीकरण के प्रस्ताव को पास किया गया. इसके अलावा वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार किए जाने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया. वहीं, रामनगर नगरपालिका परिषद को भी इसमें समाहित किया गया. कैबिनेट बैठक में अयोध्या में शाहदतगंज, नया घाट और हनुमानगढ़ी को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को कैबिनेट ने पास किया है. इन निर्माण में सीवर, पावर और दुकानदारों के लिए सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा.
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी दी गई. इस योजना के अंतर्गत मास्टरप्लान बनाए जाएंगे. यही नहीं जनप्रतिनिधियों की सलाह भी ली जाएगी. रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स, कम्युनिटी हॉल निर्माण, बाजार में जनसुविधाओं के कार्य, चौराहों पर जन कार्य, ओपन पार्क आदि के लिए इस योजना के अंतर्गत कार्य किए जाएंगे.
लोकभवन में सुबह कैबिनेट बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास हुए. लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद इस बार मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होगी. आज की कैबिनेट मीटिंग में श्रम कानूनों के सुधार से जुड़ा प्रस्ताव भी शामिल है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश व्यवसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्य शर्त नियमावली 2022 का प्रस्ताव, कारखानों में रात में काम करने वाली महिलाओं से जुड़े प्रावधान पर भी चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश दुकान वाणिज्य प्रतिष्ठान नियमावली 2022 का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है.