लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. लोक भवन में दोपहर साढ़े 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. जहां बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है.
गौरतलब है कि बैठक में एमएसएमई नीति को मंजूरी देने सहित कई प्रस्ताव लाए जा सकते हैं. साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. स्वास्थ्य शिक्षा और इंडस्ट्री के प्रस्ताव भी शामिल हैं. औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022 के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है. वहीं, अयोध्या में एसटीपी के लिए 10 एकड़ नजूल की जमीन नगर विकास विभाग को दिए जाने का प्रस्ताव शामिल है. बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव, एमएसएमई विभाग एनआरआई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.