लखनऊ.भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होना है. ऐसे में इस बार के कैबिनेट मंत्रीमंडल पर हर किसी की नजर टीकी हुई है. इस बीच लगातार मंत्रियों के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही है.
इसमें योगी सरकार की कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसका जिक्र है. वायरल सूची के मुताबिक इसमें से दोनों उप मुख्यमंत्रियों के नाम गायब हैं. उनकी जगह उप मुख्यमंत्री के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह और बृजेश पाठक का नाम लिखा गया है. यही नहीं, इस सूची में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में लगभग 50 सदस्य दिखाए गए हैं.
वहीं, लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए पूर्व पुलिस अधिकारी राजेश्वर सिंह राज्य मंत्री के तौर पर इस सूची में हैं. मगर कन्नौज से जीते पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरुण का नाम इस सूची में नहीं है.
पूर्व में मंत्री रहे आशुतोष टंडन, नंद गोपाल नंदी सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा जैसे नामों को दोबारा वायरल सूची में स्थान दिया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह का नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल बताया जा रहा है. मजे की बात यह है कि भाजपा का मुस्लिम चेहरा कहे जाने वाले मोहसिन रजा सूची से आउट हैं. इस सूची को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि 80 फीसदी नाम तो कंफर्म है जबकि 20 फीसदी नामों पर संशय है.