उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

योगी मंत्रिमंडल की सूची लीक, बृजेश पाठक और स्वतंत्रदेव सिंह होंगे नए उपमुख्यमंत्री !

By

Published : Mar 19, 2022, 7:21 PM IST

योगी सरकार की कैबिनेट मंत्रिमंडल की एक सूची वायरल हो रही है. इसमें दोनों उप मुख्यमंत्रियों के नाम गायब हैं. इसके साथ ही बृजेश पाठक और स्वतंत्रदेव सिंह को नए उपमुख्यमंत्री के रूप में लिस्ट में दिखाया गया है.

ETV BHARAT
योगी मंत्रिमंडल की सूची

लखनऊ.भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होना है. ऐसे में इस बार के कैबिनेट मंत्रीमंडल पर हर किसी की नजर टीकी हुई है. इस बीच लगातार मंत्रियों के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही है.

इसमें योगी सरकार की कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसका जिक्र है. वायरल सूची के मुताबिक इसमें से दोनों उप मुख्यमंत्रियों के नाम गायब हैं. उनकी जगह उप मुख्यमंत्री के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह और बृजेश पाठक का नाम लिखा गया है. यही नहीं, इस सूची में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में लगभग 50 सदस्य दिखाए गए हैं.

योगी मंत्रिमंडल की सूची

वहीं, लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर आए पूर्व पुलिस अधिकारी राजेश्वर सिंह राज्य मंत्री के तौर पर इस सूची में हैं. मगर कन्नौज से जीते पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरुण का नाम इस सूची में नहीं है.

पूर्व में मंत्री रहे आशुतोष टंडन, नंद गोपाल नंदी सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा जैसे नामों को दोबारा वायरल सूची में स्थान दिया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह का नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल बताया जा रहा है. मजे की बात यह है कि भाजपा का मुस्लिम चेहरा कहे जाने वाले मोहसिन रजा सूची से आउट हैं. इस सूची को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि 80 फीसदी नाम तो कंफर्म है जबकि 20 फीसदी नामों पर संशय है.

यह भी पढ़ें-Hijab Controversy: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का एलान, कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट


दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया विभाग ने औपचारिक तौर पर सूची की पुष्टि करने से इनकार किया है. उनका कहना है कि यह सब वायरल तथ्य है. इनकी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती. अभी तक भाजपा का मंत्रिमंडल फाइनल नहीं है. जैसे ही औपचारिक तौर पर मंत्रिमंडल तय होगा मीडिया को इसकी सूचना दी जाएगी.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details