उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी मंत्रिमंडल का कल हो सकता है विस्तार, 6 नए चेहरों को मिलेगी जगह - लखनऊ हिन्दी न्यूज

योगी मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को हो सकता है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में छह नए चेहरे योगी सरकार में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार की सुबह 11 बजे होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से टाल दिया गया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 20, 2019, 1:17 PM IST

लखनऊ: योगी मंत्रिमंडल विस्तार की एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. खबर आ रही है कि बुधवार को योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इस विस्तार में छह नए चेहरे योगी सरकार में शामिल होंगे. तीन से चार राज्य मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार टला

सोमवार को होना था मंत्रिमंडल विस्तार
मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार की सुबह 11 बजे होना था. राजभवन में इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई थी. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की गई थी. सरकार के मंत्रियों को सोमवार को लखनऊ में बने रहने का फोन भी जाना शुरू हो गया था, लेकिन अचानक रात के करीब नौ बजे सरकार के प्रवक्ता ने ऐसे किसी भी प्रस्तावित कार्यक्रम का खंडन किया.

दूसरे दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दिल्ली रवाना हो गईं. आनंदीबेन पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले सीएम योगी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अमित शाह के साथ मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी कहानी लिख दी गई थी. किसे मंत्री बनाए रखना है या किस मंत्री का कद छोटा या बड़ा किया जाएगा. कौन से नए चेहरे योगी सरकार में शामिल होंगे. इन्हीं सब की मुलाकात में चर्चा हुई थी.

आखिर क्यों रुका था मंत्रिमंडल विस्तार
मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ चेहरों को लेकर संगठन और सरकार में खींचतान की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी ऐसे उन सभी मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाना चाह रहे हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. खासकर महिला मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की खबर है. उनमें से एक महिला मंत्री को लेकर संगठन भी काफी गंभीर है.

संगठन ने कहा कि एक को हटाया जा सकता है, लेकिन दूसरी महिला मंत्री को सरकार से अलग नहीं किया जा सकता. संगठन के प्रति उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है. ऐसे ही तमाम खींचतान को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार रुक गया था, लेकिन अब एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की खबर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details