लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सात महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी. अयोध्या नगर निगम के सीमा विस्तार और प्रदेश के 13 नये मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने के संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसके साथ ही अन्य प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है.
प्रदेश सरकार के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने के संकल्प के क्रम में 13 नये राजकीय मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है. इसमें कानपुर देहात, चंदौली, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, ललितपुर, कुशीनगर, गोण्डा, सुलतानपुर, बिजनौर, कौशांबी जिला शामिल है. यह राजकीय मेडिकल कॉलेज केंद्र से सहायतित योजना के अंतर्गत जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किए जाने हैं.
लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 288 करोड़
लखीमपुर खीरी में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 288.7095 करोड़ रुपये अनुमोदित किया गया है. जिला अस्पताल से 9 किलोमीटर के अंदर ग्राम सैदापुर भाऊ में अतिरिक्त 16.30 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है. यह भूमि राजस्व अभिलेखों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम दर्ज हो गई है. इस प्रकार मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 24.81 एकड़ भूमि दी गयी है.
कानपुर देहात में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 283 करोड़
कानपुर देहात में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए वित्त समिति द्वारा संशोधित 283.3756 करोड़ रुपये को अनुमोदन मिला है. इसके लिए अतिरिक्त 13.41 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है. इस भूमि को राजस्व अभिलेखों में चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम दर्ज किया गया है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण कुल 30.81 एकड़ भूमि पर होगा.
कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 281 करोड़
कुशीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 281.4501 करोड़ रुपये की धनराशि पास की गई है. जिला चिकित्सालय से 6 किलोमीटर की सीमा में 13.91 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है. मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 25.97 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है.
औरैया में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 280 करोड़
औरैया जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए मंत्रिपरिषद ने 280.157 करोड रुपये पास किए हैं. औरैया जिला चिकित्सालय से 9.2 किलोमीटर की सीमा में 15.20 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है. 27.20 एकड़ भूमि पर पूरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा.
सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 249 करोड़
सोनभद्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कैबिनेट ने 249.99875 करोड़ रुपये के बजट को पास किया है. सोनभद्र जिला अस्पताल से चार किलोमीटर की सीमा में 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराई गई है. इस प्रकार मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 28.50 एकड़ भूमि उपलब्ध है.
गोंडा में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 281 करोड़
गोंडा जिले की बात करें तो यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए कैबिनेट ने 281.7110 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान की है. जिला अस्पताल से 4.8 किलोमीटर की सीमा में अतिरिक्त 18.04 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है. इस प्रकार मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए कुल 32.87 एकड़ भूमि उपलब्ध है.
बिजनौर में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 281 करोड़
बिजनौर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 281.5197 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दी गई है. बिजनौर में जिला चिकित्सालय से 9.8 किलोमीटर की सीमा में अतिरिक्त 20.71 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है. मेडिकल कॉलेज के लिए कुल 38.23 एकड़ भूमि हो गई है.
चंदौली में मेडिकल कॉलेज के लिए मिले 274 करोड़