उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट में 33 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, खोले जाएंगे 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट - लखनऊ खबर

सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 33 फैसले लिए गए. इसमें महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिए 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का प्रस्ताव पास हुआ. कोर्ट के संचालन में आने वाले खर्च में केंद्र और राज्य सरकार का हिस्सा 60: 40 अनुपात में होगा.

etv bharat
योगी कैबिनेट में 33 प्रस्तावों को मिली मंजूरी.

By

Published : Dec 9, 2019, 1:24 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 33 फैसले लिए गए. महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों में दोषियों को सजा दिलाने के लिए 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट शुरू किए जाएंगे. इसके लिए बजटीय प्रावधान से लेकर पीठासीन अधिकारियों की तैनाती तक के प्रावधान कर दिए गए हैं. सरकर कैबिनेट की सूचना हाईकोर्ट को आज ही दे देगी. प्रदेश में खुलने वाले फास्ट ट्रैक कोर्ट जल्द ही अपना काम शुरू कर देंगे.

योगी कैबिनेट में 33 प्रस्तावों को मिली मंजूरी.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बलिया लिंक एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बलिया से जोड़ने के लिए बलिया लिंक एक्सप्रेस का प्रस्ताव पास हुआ है. उसकी डीपीआर बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया. इसे मंजूरी मिल गई है. डीपीआर बनाने में एक करोड़ खर्च आएगा. 35 से 40 किलोमीटर लंबी सड़क होगी. करीब छह महीने के अंदर डीपीआर तैयार की जाएगी. 40 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर से करीब 16 सौ करोड़ रुपये खर्च आएगा.

उद्यमियों की जमा राशि की 10 फीसदी धनराशि होगी ब्याज मुक्त
पहले यूपी सीएसटी और वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) लागू था और इसको जमा करने वाले उद्यमियों को जमा राशि की 10 फीसदी धनराशि ब्याजमुक्त होती थी. जीएसटी लागू होने के बाद यह तय नहीं हो पा रहा था. अब यह निर्णय लिया गया है कि स्टेट जीएसटी में भी जमा की गई धनराशि का 10% राशि ब्याजमुक्त ऋण के रूप में दी जाएगी.

महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध के लिए 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले जाएंगे
विधि मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा महिलाओं के प्रति अपराध से मुख्यमंत्री चिंतित हैं. सरकार सभी अपराधियों के खिलाफ कानून पालन कराने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा है कि ऐसी बातों को देखते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट केवल उन्हीं मामलों की सुनवाई के लिए, जिसमें महिलाओं के प्रति अपराध और बच्चों के अपराध के लिए अलग से कोर्ट बनाए जाएं. 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोले जा रहे हैं. 144 कोर्ट रेगुलर कोर्ट होंगे जो केवल दुष्कर्म के मामले देखेंगे. इसके अलावा बच्चों के प्रति अपराध के लिए 74 पॉक्सो कोर्ट बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- योगी कैबिनेट की मीटिंग आज, 218 न्यायालयों की स्थापना को मिल सकती है मंजूरी

63 लाख रुपये प्रति कोर्ट हर साल आएगा खर्च
पीठासीन अधिकारियों के 218 पद भरे जाएंगे. उनका स्टाफ भी भरा जाएगा. कोर्ट संचालन के लिए 63 लाख रुपये प्रति कोर्ट हर साल खर्च आएगा. अगर किराए के भवन में कोर्ट संचालित होगा तो तीन लाख 90 हजार किराया प्रतिवर्ष दिया जाएगा. कोर्ट को संचालित करने में आने वाला खर्च केंद्र और राज्य सरकार का 60: 40 अनुपात में होगा. यूपी के विभिन्न न्यायालयों में 42379 बच्चों के प्रति अपराध के मुकदमे और 25749 बलात्कार के मामले दर्ज हैं. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि इसको लेकर आज ही उच्च न्यायालय को पत्र लिखेंगे. कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देंगे.

14 शहरों में चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बस
इलेक्ट्रिक बस चलाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है. इसमें यूपी के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बस चलाए जाएंगे. पूरी योजना पीपीपी मॉडल पर निर्धारित है. इन बसों के चलाने पर सालाना 250 करोड़ रुपये खर्च होगा. इनमें से 120 करोड़ रुपये टिकट से आमदनी होगी और 130 करोड़ रुपये राज्य सरकार सब्सिडी देगी. केंद्र सरकार का यह प्रोजेक्ट है. इसके तहत राज्य और केंद्र मिलकर इन सभी शहरों में 700 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगे.

इलेक्ट्रिक बस को चलाने में 250 करोड़ रुपये आएगा खर्च
लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, वृंदावन में एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इसका टेंडर हो गया है. टेंडर पाने वाली कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रोमोबिलिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड पीपीपी मॉडल है. बिडिंग में 62.50 रुपये सबसे कम था.

अयोध्या, गोरखपुर और फिरोजाबाद का होगा सीमा विस्तार
तीन नगर निगम अयोध्या, गोरखपुर और फिरोजाबाद का सीमा विस्तार होगा. अयोध्या में 41 गांव शामिल किए जाएंगे. गोरखपुर नगर निगम में 31 गांव और नगर निगम फिरोजाबाद में श्रीराम कॉलोनी को शामिल किया गया है. कुशीनगर नगरपालिका का विस्तार किया गया है. इसमें 31 गांव शामिल किए गए हैं. इसके अलावा आजमगढ़ जिले का विस्तार किया गया है. इसमें 2.146 वर्ग किलोमीटर विस्तार किया गया है. बाराबंकी में 662 एकड़ जमीन शामिल की गई है. ललितपुर और बस्ती जिले का भी विस्तार किया गया है. इसके अलावा 16 नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है.

जेवर एयरपोर्ट के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल कंपनी को मिला काम
जेवर एयरपोर्ट के लिए बिडिंग में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल कंपनी एजी को काम मिला है. इसके अंदर सबसे ज्यादा रेट देने वाली कंपनी ज्यूरिख ही रही है. इसने सबसे अधिक 406 रुपये का रेट दिया है.

उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के ट्रांसफर स्थल को बनाया जाएगा मॉडल
उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के ट्रांसफर स्थल को और मॉडल बनाया जा रहा है. इसके लिए एक प्रस्ताव आया था. 31 लाख का प्रस्ताव आया था, इसमें 22 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है. इसमें मॉडलर किचन से लेकर तमाम आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.

10 पेड़ लगाने पर काट पाएंगे एक पेड़
पर्यावरण को देखते हुए वन विभाग ने अपनी नीति में नए पेड़ शामिल किए हैं. आम, देसी नीम, साल और महुआ जैसे 29 पेड़ों का कटान में शामिल किया गया है. अब इन्हें अनुमति लेकर काटा जा सकेगा. 10 पेड़ लगाएंगे तो एक पेड़ काट पाएंगे. अगर आप के पास भूमि नहीं है तो दस पेड़ों को लगाने पर आने वाला खर्च वन विभाग को देना होगा. सब कुछ ऑनलाइन करना होगा.

अल्कोहल पर योगी सरकार 5 फीसदी लगाएगी वैट
अल्कोहल पर जीएसटी होना चाहिए कि नहीं यह लंबे समय से निर्णय नहीं हो पाया. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के ऊपर छोड़ा था, तो अब अल्कोहल पर योगी सरकार 5 फीसदी वैट लगाएगी.

50 करोड़ से ऊपर के सभी भवनों की डीपीआर बनाएगा पीडब्ल्यूडी
शासकीय भवनों के निर्माण को लेकर फैसला किया गया. अभी तक राज्य सरकार की 5 निर्माण एजेंसियों को काम दिया जाता था. पहले प्रॉपर डीपीआर नहीं बनाई जाती थी. 50 करोड़ से ऊपर के सभी भवनों की डीपीआर पीडब्ल्यूडी बनाएगा. अधिक समय न लगे और क्वॉलिटी अच्छी हो उसके लिए फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details