उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा में योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दिया है. इसके तहत सुजीत पांडे लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर तो वहीं आलोक सिंह नोएडा की कमान संभालेंगे.

By

Published : Jan 13, 2020, 2:20 PM IST

etv bharat
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू.

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लखनऊ और नोएडा में योगी सरकार ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दिया है. इसके तहत सुजीत पांडे लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर तो वहीं आलोक सिंह नोएडा की कमान संभालेंगे यूपी में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होते ही योगी सरकार ने अधिकारियों की तैनाती कर दी है.

लखनऊ में पुलिस आयुक्त के पद पर 1994 बैच के आईपीएस अफसर सुजीत पांडे को तैनात किया गया है. लखनऊ में 1997 बैच के आईपीएस नवीन अरोड़ा और 2000 बैच की आईपीएस नीलाब्जा चौधरी को जॉइंट पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है. नवीन अरोड़ा के पास कानून व्यवस्था और नीलाब्जा चौधरी के पास अपराध एवं मुख्यालय का जिम्मा होगा.

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू.

उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 1995 बैच के आईपीएस अफसर आलोक सिंह को पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. वहीं 2005 बैच के आईपीएस अफसर अखिलेश कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, 2004 बैच की आईपीएस अफसर श्रीपर्णा गांगुली को अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के पद पर नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के साथ ही छह अन्य आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है. 1990 बैच के आईपीएस अफसर संदीप सालुंके को अपर पुलिस महानिदेशक संबद्ध पुलिस मुख्यालय लखनऊ से बदल कर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश, लखनऊ नियुक्त किया गया है. वहीं 1994 बैच के आईपीएस अफसर असीम अरुण को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश, लखनऊ से बदल कर अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 लखनऊ के पद पर तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश : लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू, जानें क्या है यह प्रणाली

वहीं 1994 बैच के आईपीएस अफसर जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिदेशक गोरखपुर क्षेत्र के पद से हटा कर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर बनाया गया है. इसके साथ ही 1993 बैच के आईपीएस अफसर प्रेम प्रकाश को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन से बदल कर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया है.

2001 बैच के आईपीएस अफसर प्रवीण कुमार को पुलिस महा निरीक्षक कानून व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद की जगह अब पुलिस महानिदेशक मेरठ परिक्षेत्र के तौर पर तैनात किया गया है. साथ ही 2004 बैच के आईपीएस अफसर लव कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊ से पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details