चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा दौरे पर रहेंगे. सीएम आदित्यनाथ फरीदाबाद में जनसभा करेंगे. वहीं सीएम योगी के साथ बीजेपी की तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मगंलवार जींद में रोड शो करना था. लेकिन बिजी शेड्यूल होने के कारण उनका जींद दौरा रद्द हो गया. अब वो सिर्फ फरीदाबाद में ही जनसभा को संबोधित करेंगे.
जींद में योगी आदित्यनाथ का रोड शो रद्द, फरीदाबाद में करेंगे जनसभा - बीजेपी उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जींद दौरा रद्द हो गया है. जींद दौरा रद्द होने के बाद अब सीएम योगी फरीदाबाद में जनसभा करेंगे.
जींद में योगी आदित्यनाथ का रोड शो रद्द, फरीदाबाद में करेंगे जनसभा
इसके बाद सीएम आदित्यनाथ शाम पांच बजे फरीदाबाद लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के लिए गांव इस्माइलपुर के पास मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम की जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.