उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज के एलान पर सीएम योगी ने जताया आभार - pm modi addressed nation

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की ओर से देश के लिए घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया है. इसके साध उन्होंने कहा कि हम सभी भारत के 'आत्मनिर्भरता अभियान' में उनके साथ हैं.

cm yogi
सीएम योगी

By

Published : May 13, 2020, 12:51 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देश के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि सभी देशवासी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के 'आत्मनिर्भरता अभियान' में उनके साथ हैं.

सीएम योगी ने इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक पहल के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह विशेष आर्थिक पैकेज मील का पत्थर साबित होगा.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित किया. उस दौरान उन्होंने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. एक बार फिर से भारत के मजबूती के साथ खड़े होने के प्रति विश्वास व्यक्त किया और जनता से अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details