लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जियामऊ में शुरू हुए कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. डिब्बों में पैक किए जा रहे खाद्य पदार्थ को खुद चेक किया. पैकिंग कर रहे कर्मियों को स्वच्छता के साथ पैकिंग करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण, श्रमिकों को भोजन वितरित करा रही सरकार - corona news update
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया. इस किंचन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के डिब्बों के पैकेट तैयार किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि किसी भी सूरत में प्रदेश के किसी भी कोने में कोई भूखा नहीं सोने पाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में कम्युनिटी किचन स्थापित कर गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में सूबे की राजधानी लखनऊ में 12 कम्युनिटी किचन स्थापित किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जियामऊ स्थित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि किसी भी सूरत में प्रदेश के किसी कोने में कोई भूखा नहीं सो पाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में सभी अपना सहयोग दें. लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त भी किया है कि प्रदेश में दूध, फल, सब्जी व अन्य जरूरी वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है इसके लिए बाहर बिल्कुल नहीं निकले. सब कुछ उनके दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा. राज्य सरकार इसका इंतजाम भी कर रही है. कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को भोजन पैकेट वितरित किया जा रहा है.