लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली. इस दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. वहीं, भाजपा ने इस कार्यक्रम को शानदार बनाने के साथ ही समारोह के मंच से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के आगाज को लेकर भी अपना स्पष्ट संदेश दिया.
दरअसल, 2024 की सत्ता के सेमीफाइनल के रूप में अबकी यूपी विधानसभा चुनाव को पेश किया जा रहा था. जिसमें भारी जीत के साथ ही भाजपा ने अब अपनी रणनीति पर आगे बढ़ने का निर्णय लिया है. आज इस शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्री, बड़े-बड़े उद्योगपति, व्यवसायियों और फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया था.
इन राज्यों के CM बने साक्षी: योगी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. जिनमें गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई और असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा शामिल रहे. इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत मौजूद रहे. इनके अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैटन, अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोनामीन और त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री विष्णु देव वर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
साक्षी बने संत और सितारे: प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद आज योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी के आला नेताओं के साथ ही कई मठों व मंदिरों के महंत और पुजारी भी शामिल हुए. इसमें योग गुरू बाबा रामदेव के अलावा अयोध्या, मथुरा, काशी और गोरखपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के मठों और मंदिरों के महंत और पुजारी शामिल रहे. वहीं, सिने जगत की कई बड़ी हस्तियां भी समारोह में शामिल हुई. जिसमें मुख्य तौर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, राजू श्रीवास्तव समेत कई अन्य नाम शामिल रहे. वहीं, फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' की टीम के सदस्य भी कार्यक्रम में शिरकत किए.
देश के बड़े उद्योगपति भी हुए शामिल:योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश के कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से टाटा ग्रुप से एन चन्द्रशेकरन, अम्बानी ग्रुप से मुकेश अम्बानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी ग्रुप से गौतम अडानी, महिन्द्रा ग्रुप से आन्नद महिंद्रा, हीरानंदानी ग्रुप से दर्शन हीरा नादानी, लुलु ग्रुप से यूसुफ अली, टोरेंट ग्रुप के सुधीर मेहता, गोयंका ग्रुप के संजीव गोयंका, लोढ़ा ग्रुप के अभिनंद लोढ़ा शामिल हुए.