लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) से निजात पाने के लिए लगातार कोशिशें जारी रखी हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा सेवाओं को लेकर भी कई फैसले लिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लॉकडाउन की यह कार्यवाही 130 करोड़ लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए महत्त्वपूर्ण है. सभी लोग लॉकडाउन के अनुशासन को स्वीकार करें और सरकार के कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें.
टेस्टिंग लैब्स के अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा
उन्होंने जारी संदेश में कहा है कि प्रदेश में किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सरकार आवश्यक व्यवस्था कर रही है. प्रदेश में 10 मेडिकल कॉलेजों में पहले से ही मौजूद टेस्टिंग लैब्स के अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:पूरा शहर नहींं है सील, कुछ इलाके हैं हॉट स्पॉट, देखें लिस्ट
कोविड-19 टेस्टिंग के लिए लैब की व्यवस्था
उन्होंने कहा है कि अन्य 14 मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 टेस्टिंग फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए लैब्स स्थापित करने तथा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जांच के लिए कलेक्शन सेंटर स्थापित करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है.
मास्क, PPE का बढ़ा रहे उत्पादन
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ युद्ध के लिए आवश्यक सहायक उपकरणों जैसे PPE, N-95 मास्क, थर्मल एनालाइजर, वेंटीलेटर्स आदि की मैन्युफैक्चरिंग प्रदेश सरकार निरंतर बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा फैसला, 1 साल के लिए संस्पेंड की गई विधायक निधि
जिला अस्पतालों में टेस्टिंग लैब की स्थापना
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी मंडलीय मुख्यालयों के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स में कोरोना टेस्टिंग लैब्स की स्थापना की कार्यवाही तेजी से की जा रही है. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि मेरी आप सबसे अपील है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सफाई बरतें और घर में रहें.