लखनऊः शासन ने कुशीनगर के वृहद गोसंरक्षण केंद्र, कोपजंगल, विकास खंड-खड्डा में 16 गोवंशीय पशु की मृत्यु होने, गोसंरक्षण केंद्र के संचालन में घोर लापरवाही बरतने व पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था न करने के लिए कुशीनगर के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विनय कुमार को निलंबित कर दिया गया.
इसके बाद में विभागीय अनुशासिक कार्रवाई का आगाज किया गया. इसके अतिरिक्त डॉ. निशांत आनंद, प्रभारी, पशुचिकित्साधिकारी, कोपजंगल के विरूद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस प्रकरण का संज्ञान लेने के बाद की गई.
इसे भी पढेःसंत कबीरनगर: विभागीय लापरवाही ने ली आधा दर्जन से अधिक गोवंश की जान
यह जानकारी प्रमुख सचिव, पशुधन सुधीर गर्ग ने शुक्रवार को दी. बताया कि गोवंश सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. राज्य सरकार द्वारा गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन कार्याें में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कठोरतम् कार्रवाई की जाएगी.