लखनऊ:आज प्रदेश में पहले चरण में 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालयों को शुरू करने जा रहे हैं. अगले चरण में किसका विस्तार भी होगा. बेसिक शिक्षा परिषद भी बचे हुए 57 जनपद है. इन जनपदों में इसी तर्ज पर एक-एक विद्यालय खोलने जा रहे हैं. इन विद्यालयों में सामान्य बच्चों को भी हम प्रवेश करेंगे. यह विद्यालय एक इंटीग्रेटेड केंद्र बनेंगे जिसमें 6 से 12वीं तक के एक कैंपस को उसके साथ जोड़ने की कार्रवाई को आगे बढ़ने जा रहे हैं. एक नई तरह से लोगों की सोच को आगे बढ़ा रहे और इस नई सोच के आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत ही जिम्मेदारी इस टीम के ऊपर है. ये बातें लोक भवन में शुक्रवार को प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालय योजना के शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में में कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शुभारंभ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि है.
18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय शुरूः सीएम योगी ने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय के सपने को सरकार करने की एक अभिनव पहल भी है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एक बात कही थी कि समृद्धि का मापन ऊपर की सीढ़ी पर चढ़े हुए व्यक्ति से नहीं बल्कि सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की खुशहाली से होता है. प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया. पहले चरण में 18 कमिश्नरी हैं, इन 18 कमिश्नरी में एक-एक विद्यालय की स्थापना का कार्यक्रम भौतिक दृश्य पूरे हो चुका हैं. उनका पहला सत्र प्रारंभ होगा, और इसके बाद उद्घाटन का कार्यक्रम भी होगा.
बीओसी बोर्ड में रजिस्टर्ड श्रमिक के बच्चों को मिलेगा प्रवेशःसीएम योगी ने कहा कि उद्घाटन से पूर्व टीम को प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व केंद्र और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के इस अभिनव कार्यक्रम का हिस्सा बनना है. इसलिए संवाद का एक कार्यक्रम रखा गया है. संवाद इस बात को लेकर के है, जो शिक्षक वहां कार्य करेंगे. उनका विजन भी क्या होना चाहिए, अपने चयन की प्रक्रिया देखी होगी, इसके पीछे की मंशा क्या जो बीओसी बोर्ड में रजिस्टर्ड श्रमिक है. उनके बच्चों को हम लोग इन अटल आवास योजना में प्रवेश देंगे. कोरोना कालखंड में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रारंभ की और उन बच्चों को भी हम प्राथमिकता इसमें प्रवेश के लिए देंगे.