मुरादाबाद की घटना पर सीएम योगी सख्त, बोले- उपद्रवियों पर लगाएंगे NSA, नुकसान की करेंगे भरपाई - कोरोना वायरस की खबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस टीम पर पथराव की निंदा की है. सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई भी की जाएगी.
मुरादाबाद घटना को सीएम ने बताया निंदनीय
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने ऐसे घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम और एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.