उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद की घटना पर सीएम योगी सख्त, बोले- उपद्रवियों पर लगाएंगे NSA, नुकसान की करेंगे भरपाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस टीम पर पथराव की निंदा की है. सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई भी की जाएगी.

covid-19
मुरादाबाद घटना को सीएम ने बताया निंदनीय

By

Published : Apr 15, 2020, 4:18 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने ऐसे घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम और एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों, सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी, इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं. पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है. इसकी घोर निंदा की जाती है. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी. उनके द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करें और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें.इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, 705 पहुंचा आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details