उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार की सियासत का समीकरण बदलने पहुंचे योगी, पाक और आतंक पर जमकर बरसे - बिहार चुनाव में राम मंदिर मुद्दा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में कोरोना काल में सभी गरीबों को मुफ्त में राशन की सुविधा मिलनी प्रारंभ हुई. अगर आरजेडी की सरकार होती तो क्या मुफ्त में राशन मिलता?

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 20, 2020, 6:22 PM IST

कैमूर:बिहार की सियासत में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ कैमूर और अरवल में विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी जो दावा करती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का जो वादा किया था, उसे कर दिखाया है.

सीएम योगी ने कहा कि हमने देश के लोगों से वादा किया था कि हम कश्मीर के अंदर पाकिस्तानी आतंकियों को मारेंगे. हमने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मार गिराया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएंगे, हमने जो कहा उसे कर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने देश की रक्षा की है. इसके साथ आस्था का भी पूरा ख्याल रखा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश की 1.35 करोड़ जनता को बचाने का भी काम किया.

मंच से संबोधित करते सीएम योगी.

आरजेडी और कांग्रेस पर वार
सीएम योगी ने लालू और उनकी पार्टी आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जब लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में आरजेडी की सरकार थी, कांग्रेस समर्थन कर रही थी, उस समय गरीबों को राशन नहीं मिलता था. पशुओं का चारा गायब हो जाता था. योगी ने तंज कसते हुए कहा कि आदमी के साथ-साथ पशुओं को भी जो नहीं छोड़ते हैं, क्या वे वोट पाने के हकदार हो सकते हैं?

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में कोरोना काल में सभी गरीबों को मुफ्त में राशन की सुविधा मिलनी प्रारंभ हुई. अगर आरजेडी की सरकार होती तो क्या मुफ्त में राशन मिलता? आगे उन्होंने कहा कि एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार और दूसरी तरफ जाति, भाषा, क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वाली पार्टी. हम लोग सबका साथ, सबके विकास की बात करते हैं. वो लोग देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष के अधिकार की बात करते हैं.

चुनावी भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का पहला कार्यकाल देश के गरीबों, महिलाओं के उत्थान के लिए रहा. वहीं दूसरा कार्यकाल देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने और भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए है और हो भी रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details