लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश अपनी विशेषता के साथ संभावनाओं के लिए जाना जाता है. आज यूपी का माफिया के गठजोड़ नहीं बल्कि महोत्सव प्रदेश के रूप में पूरे देश में विकास हो रहा है. जब पीएम मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला था, तो यूपी में भी छटपटाहट देखने को मिल रही थी. आज 6 साल बाद उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बदलाव आया है. यह बातें शनिवार को मुख्यमंत्री ने पूरे देश से आए लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कही.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा आयोग, चयन बोर्ड व पुलिस भर्ती बोर्ड की परीक्षा में लगातार शिकायतें आती थी. लोग अपने चहेतों को नौकरी दिलाते थे लेकिन आज योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी मिल रही है. पहले पुलिस विभाग में डेढ़ लाख पद खाली थे, भर्तियों में भाई, भतीजावाद और जातिवाद को तवज्जों दिया जाता था, पर आज यूपी में सारा खेल बदल गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरी पार्टियां सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर भर्तियों में खेल किया करती थीं. आज हमारी भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हो रही है.
इसमें बिना भेदभाव के अभ्यर्थियों को जगह मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छे अधिकारी तैनात किए तभी भर्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार रुका. बीते 6 सालों में हमारी सरकार ने 164000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की, जिसमें सभी 75 जिलों के अभ्यर्थियों को प्रतिनिधित्व मिला. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से आज देश के दूसरे प्रदेशों के लिए नजीर है. आज प्रदेश में कहीं कोई दंगा नहीं होता है. आज पूरा देश ईद का त्यौहार मना रहा है. ईद की नमाज सड़क पर नहीं ईदगाह में पढ़ी जा रही है. आज उत्तर प्रदेश में कानून सबके लिए सामान्य है.