उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ बोले, 6 सालों में भर्ती प्रकिया में आया बदलाव, अच्छे अधिकारियों की तैनाती से भ्रष्टाचार रुका - यूपी से एक्सपोर्ट का आंकड़ा

लखनऊ में लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में भर्ती प्रकिया में बदलाव आया है. अब जातिवाद और भाई भतीजावाद नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 5:36 PM IST

लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश अपनी विशेषता के साथ संभावनाओं के लिए जाना जाता है. आज यूपी का माफिया के गठजोड़ नहीं बल्कि महोत्सव प्रदेश के रूप में पूरे देश में विकास हो रहा है. जब पीएम मोदी ने देश का नेतृत्व संभाला था, तो यूपी में भी छटपटाहट देखने को मिल रही थी. आज 6 साल बाद उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बदलाव आया है. यह बातें शनिवार को मुख्यमंत्री ने पूरे देश से आए लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कही.

योगी आदित्यनाथ

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा आयोग, चयन बोर्ड व पुलिस भर्ती बोर्ड की परीक्षा में लगातार शिकायतें आती थी. लोग अपने चहेतों को नौकरी दिलाते थे लेकिन आज योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी मिल रही है. पहले पुलिस विभाग में डेढ़ लाख पद खाली थे, भर्तियों में भाई, भतीजावाद और जातिवाद को तवज्जों दिया जाता था, पर आज यूपी में सारा खेल बदल गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरी पार्टियां सामाजिक न्याय का मुखौटा लगाकर भर्तियों में खेल किया करती थीं. आज हमारी भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हो रही है.

इसमें बिना भेदभाव के अभ्यर्थियों को जगह मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छे अधिकारी तैनात किए तभी भर्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार रुका. बीते 6 सालों में हमारी सरकार ने 164000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की, जिसमें सभी 75 जिलों के अभ्यर्थियों को प्रतिनिधित्व मिला. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से आज देश के दूसरे प्रदेशों के लिए नजीर है. आज प्रदेश में कहीं कोई दंगा नहीं होता है. आज पूरा देश ईद का त्यौहार मना रहा है. ईद की नमाज सड़क पर नहीं ईदगाह में पढ़ी जा रही है. आज उत्तर प्रदेश में कानून सबके लिए सामान्य है.

6 सालों में 2 लाख करोड़ पहुंचा यूपी से एक्सपोर्ट का आंकड़ा:इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुल आबादी 25 करोड़ के आसपास है. जिसमें 5.50 लाख लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं. आज के युवा गवर्नमेंट सेक्टर की नौकरी में नहीं जाना चाहते हैं, वह कुछ नया करने की सोच रखते हैं. इस पर हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में आए थे तब वर्ष 2017 में जहां कुल एक्सपोर्ट 86000 करोड़ था. आज उसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर लगभग दो लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 से 12 फरवरी को प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. जिसमें 35 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुआ है. इसी कड़ी में जल्द ही दस लाख करोड़ की ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि काेरोना में लॉकडाउन के समय प्रदेश में उद्योग धंधे चलते रहे. उसी का परिणाम है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हुआ

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई जारी, दवाओं की कालाबाजारी और अवैध वसूली के आरोप में डॉक्टर बर्खास्त

Last Updated : Apr 22, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details