उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 का विरोध करने वाली कांग्रेस वोट की हकदार नहीं- योगी आदित्यनाथ - yogi bhiwani rally

शनिवार को भिवानी पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भी प्रतिक्रिया की.

योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम

By

Published : Oct 12, 2019, 9:50 PM IST

भिवानी:सूबे में नई सरकार के गठन के लिए विधानसभा चुनावों का दंगल अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में हर पार्टी जी-जान से प्रचार में जुटी है. इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भिवानी से बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ और बवानीखेड़ा से विशंभर वाल्मिकी के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

योगी ने 370 पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथों
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का देश के लिए कोई एजेंडा नहीं है. इसलिए वो सर्जिकल स्ट्राइक और राफेल जैसे देशहित के मुद्दों पर भी विरोध जताती है. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब जम्मू-कश्मीर भारत का अंग बन गया है और यहां के विकास का रास्ता साफ हुआ है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ.

ये भी पढ़ें-आदमपुर में 50 साल मर्दों का राज देखा, इस बार विरांगना को दें मौका: सीएम योगी

हरियाणा के लोग जम्मू-कश्मीर में ले सकते हैं घर: योगी
योगी ने दावा किया है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर विकास की ऊंचाइयों को छूता नजर आएगा. योगी आदित्यनाथ ने हरियाणावासियों से ये भी कहा कि अब हरियाणा के नागरिक जम्मू-कश्मीर में घर ले सकते हैं.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का हरियाणा में दिखा असर- योगी
सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब हरियाणा कन्या भ्रूण हत्या के नाम पर बदनाम था, लेकिन प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जो अभियान हरियाणा से शुरू किया, उसका असर अब दिखने लगा है. मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से राहत देने का काम कर उनकी सुरक्षा की है.

मनोहर सरकार ने बिना भेदभाव किया काम- यूपी सीएम
देश और हरियाणा में बीते पांच सालों के दौरान बहुत सी विकास योजनाओं पर काम हुआ है. मनोहर सरकार ने भेदभाव के बिना युवाओं को नौकरी और बेटियों को सुरक्षा दी है. ऐसे में जनता के वोट का अधिकार भी बीजेपी को बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details