उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने अखिलेश को किया फोन, कहा- PM के काफिले को काले झंडे दिखाना ठीक नहीं - prime minister narendra modi

सीएम योगी ने अखिलेश यादव को फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड दौरे के दौरान सपाइयों की तरफ से दिखाए गए काले झंडों पर ऐतराज जताया है.

ETV BHARAT
सीएम योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन..

By

Published : Mar 9, 2020, 12:05 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन किया. सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी ने फोन पर अखिलेश यादव से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड दौरे के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए जो ठीक नहीं था. जिसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर बात करेंगे, साथ ही अखिलेश यादव ने सीएम योगी से सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की.

सीएम योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन..

29 फरवरी को बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे थे PM मोदी
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फोन कर उनसे बात की थी. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 फरवरी को बुंदेलखंड दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव से नाराजगी जताई. सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं ठीक नहीं हैं. प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाए जाना कतई उचित नहीं है. इस पर रोक लगाना चाहिए.

अखिलेश ने कहा सपाइयों का न हो उत्पीड़न
जवाब में अखिलेश यादव ने उनसे कहा कि वह कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर बात करेंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जो उत्पीड़न हो रहा है, वह गलत है. सिर्फ जानबूझकर बेकसूर कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. इस पर भी आपको ध्यान देना चाहिए और रोक लगानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details