लखनऊ: सीएम योगी ने सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में पांच निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में निर्माण एजेंसियों की ओर से की गई गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही निर्माण एजेंसियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के प्रति भी नाराजगी जाहिर की. अयोध्या, बस्ती, शाहजहांपुर, बहराइच और फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में गड़बड़ी पाई गई है.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक की.
- इस बैठक में विभाग के मंत्री समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.
- सीएम ने अधिकारियों की फटकार लगाने के साथ ही शिक्षा मंत्री के प्रति भी नाराजगी जाहिर की.
- बैठक के बाद शिक्षा मंत्री से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.