लखनऊ:भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए 172 नामों पर गुरुवार को चर्चा हुई थी. ऐसे में आज, कल में प्रत्याशियों की सूची जारी होने की संभावना है. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ाने पर भी आम सहमति बनी है. भाजपा की मंशा है कि राम मंदिर के मुद्दे को भुनाने के लिए योगी आदित्यनाथ से अच्छा चेहरा अयोध्या के लिए कोई अन्य नहीं हो सकता है. अयोध्या में योगी आदित्यनाथ की उम्मीदवारी को लेकर राम नगरी के साधु-संतों में खुशी की लहर है. भाजपा कार्यालय पहुंचे अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़े इसके लिए अयोध्या स्वागत करता है. वहीं, उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ चुके मंत्रियों को अवसरवादी हिन्दू बताया.
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में यूपी के लिए पहले तीन चरणों की 172 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. बाकी की 19 पर उम्मीदवारों के नाम तय करना का अधिकार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया गया हैं. जेपी नड्डा यूपी में संगठन से चर्चा के बाद इन उम्मीदवारों के नाम तय करेंगे. इसके बाद शुक्रवार या फिर शनिवार तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की संभावना जाहिर की जा रही है.