लखनऊ:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने फ्री राशन महाअभियान का शुभारंभ किया. इस महा अभियान में पंद्रह करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण किया जाएगा.सीएम योगी ने डबल इंजन सरकार के फायदा बताते हुए कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार अब गरीबों को राशन भी डबल दे रही है. इस कार्यक्रम के तहत हैवलाक रोड, सरोजनी नायडू मार्ग, योजना भवन के समीप स्थित सरकारी राशन की दुकान पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए निःशुल्क राशन वितरण करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सरोजिनी नायडू मार्ग स्थित राशन दुकान से मुफ्त राशन वितरण योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम ने कुछ लाभार्थियों को अपने हाथ से राशन के पैकेट वितरित किए. इसके साथ ही आज से प्रदेश भर में योजना के अंतर्गत राशन वितरण अभियान का शुभारंभ हो गया.
डबल इंजन की सरकार में 'डबल राशन': सीएम योगी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त राशन वितरण योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया को चपेट में लिया और अब तीसरी लहर से हर कोई डरा है. कोरोना संकट के दौरान गतवर्ष यूपी में 15 करोड़ लोगों को राशन वितरण का लाभ दिया जा रहा है. हर गरीब को खाद्यान्न वितरण का लाभ दिया गया था. हर महीने 15 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान में तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. हम हर स्तर पर तैयार हैं. लेकिन डबल इंजन कि सरकार का डबल राशन का लाभ मिल रहा है. इसलिए इस डबल इंजन की सरकार है तो महीने में दो बार खाद्यान्न का लाभ मिले इसलिए इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है.
हर गरीब को खाद्यान्न वितरण का लाभ दिया गया उन्होंने पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि खाद्यान्न माफिया इस राशन को हड़पने का काम करते रहे हैं. खाद्यान्न घोटाला हुआ था और पिछली सरकार में भूख से लोगों की मौत हुई थी. 2017 पहले जनता के खाद्यान्न पर माफियाओं के कब्जा था, जो राशन गरीबों को मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाता था और गरीबों के राशन पर खाद्यान्न माफियाओं के डाका पड़ जाता था. हमारी सरकार ने गरीबों को भोजन कराने का बड़ा बीड़ा उठाया और जरूरत मंद तक राशन पहुंचाने का काम किया. गरीब को भोजन कराने का पुण्य भी लेने का काम किया. खाद्य तेल और दाल महंगी थी तो उसे नियंत्रण करने का काम किया.
भाजपा सरकार अब गरीबों को राशन भी डबल दे रही इस योजना के अंतर्गत एक परिवार को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संबल है. राशन वितरण योजना के अंतर्गत पात्र कार्ड धारक एक परिवार को एक किलो तेल, एक किलो दाल एक किलो नमक, तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल देने काम किया जा रहा है. वहीं अंत्योदय कार्ड धारक परिवार को 35 किलो गेहूं चावल के साथ 1 किलो चीनी हर महीने दिए जाने की व्यवस्था है. यह योजना केंद्र और राज्य सरकार दोनों के तरफ से डबल लाभ दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत प्रदेश भर के 15 करोड लोगों को निशुल्क राशन वितरण अभियान चलाया जाएगा.
फ्री राशन महाअभियान का शुभारंभ सीएम ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना प्रबंधन भारत में और भारत मे सबसे अच्छा यूपी में हुआ. हमें अभी भी सावधानी बरतनी है. टेस्ट फ्री, खाद्यान्न फ्री है तो बचाव करके हम इस महामारी से लड़ना है. कोरोना से लड़ने में हम सबको मिलकर काम करना है. वैक्सीन सुरक्षा कवच है. इसलिए वैक्सीन जरूर लें, इसमें कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए. यह भी पढ़ें-
अखिलेश की लोकप्रियता से डरी BJP, इसलिए PM को लग रहा लाल टोपी से डर: सांसद शफीक उर रहमान बर्क
सीएम ने कहा कि वैक्सीन लेने लेकर विपक्षी नेताओं ने दुष्प्रचार किया था बाद में उन लोगों ने छुपकर भी वैक्सीन लेने का काम किया था. हम लोग इस योजना के माध्यम से लोगों को राशन देने का काम कर रहे हैं. राशन वितरण योजना के कार्यक्रम में कानून मंत्री बृजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया प्रमुख सचिव खाद्य मीना कुमारी मीना अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
फ्री राशन महाअभियान का शुभारंभ बता दें कि फ्री राशन महाअभियान से प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को इस माह से दोगुना मुफ्त राशन देने की तैयारी है. पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा जबकि पहले एक यूनिट पर महीने पांच किलो राशन मिलता है. वहीं, अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी अब दोगुना होकर 70 किलो हो जाएगा. अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 लोग व पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 लोग पात्र हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप