लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार 19 मार्च को अपने तीन साल पूरे करने जा रही है. तीन साल पूरे करने पर कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेगी. योगी सरकार प्रत्येक विधायक की रिपोर्ट भी तैयार करा रही है.
विकास कार्यों की तैयार हो रही पुस्तिका
सरकार ने जिलाधिकारियों से उनके जिले के विधानसभा क्षेत्रों में सरकार द्वारा कराए गए कार्यों की सूची मंगवाई है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहली सरकार होगी जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की पुस्तिका प्रकाशित करवाएगी. इस पुस्तिका में सरकार के किए गए कार्यों के बारे में बताया जाएगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी इसमें शामिल की जाएंगी. साथ ही विधायकों में अपनी निधि से कौन से विकास कार्य करवाए हैं, इसके बारे में भी जानकारी इस पुस्तिका में दी जाएगी.
मंत्री ने गिनाईं योगी सरकार की उपलब्धियां
सीएम योगी ने विधानसभा में सदन बजट सत्र के दौरान कहा था कि सरकार ने सभी जिलों से कार्यों का विवरण मांगा है. बीजेपी के सभी विधायकों की उपलब्धियां भी इसमें शामिल की जा रही हैं. योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमारी सरकार बेहतरीन तीन साल पूरे करने जा रही है. जब मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की कमान संभाली थी तो उस वक्त राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त थी, बिजली व्यवस्था ध्वस्त थी, शिक्षा व्यवस्था बेहाल थी, लेकिन इन तीन वर्षों में हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किए हैं.